राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर: बानसूर में 3 नकाबपोश बदमाशों ने वरिष्ठ अध्पापक की बाइक लूटी - crime in alwar

अलवर के बानसूर में एक वरिष्ठ अध्यापक से लूट का मामला सामने आया है. लूट की इस वारदात को बदमाश दिनदहाड़े अंजाम देकर फरार हो गए.

नकाबपोश बदमाश  बाइक लूट  क्राइम इन अलवर  bansur news  crime in alwar  alwar news  crime in alwar  bike loot
पीड़ित अध्यापक का बयान...

By

Published : Jun 1, 2021, 4:01 PM IST

बानसूर (अलवर).बानसूर में दिनदहाड़े एक लूट की घटना का मामला सामने आया है. हरसोरा थाना अंतर्गत गांव मुगलपुर के पास तीन नकाबपोश बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया है. वरिष्ठ अध्यापक ताराचंद यादव कोरोना काल में 25 मई से 8 जून तक के लिए माजरा अहीर दोपहर 2 बजे ड्यूटी देने जा रहे थे. 31 मई को बानसूर से गांव माजरा अहिर जा रहे थे.

पीड़ित अध्यापक का बयान...

हरसोरा थाना इलाके के गांव मुगलपुर के पास एक बाइक पर सवार होकर आए तीन नकाबपोश बदमाश पीछे से आकर अध्यापक की गाड़ी के आगे बाइक लगा दी. उसे गाड़ी नहीं चलाने का हवाला दिया. अध्यापक ने कहा, भाई मैं गाड़ी आराम से चला रहा हूं. मेरे चलाने से किसी को कोई दिक्कत नहीं हुई. इतने में ही बदमाश अपनी गाड़ी से उतरे एक बदमाश ने उसे पीछे से पकड़कर अध्यापक को झाड़ियों में गिरा दिया. तीन नकाबपोश बदमाश अध्यापक की बाइक लेकर फरार हो गए. बाइक लूट की घटना से अध्यापक घबरा गया, उसने तुरंत ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मनोज सिंह शेखावत को इस घटना की सूचना दी. ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने हरसोरा और बानसूर में घटना की जानकारी दी.

यह भी पढ़ें:डूंगरपुर: पानीपत से गुजरात जा रहा अवैध शराब से भरा मिनी ट्रक जब्त

वहीं हरसोरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची, जहां घटनास्थल पर जानकारी जुटाई. पीड़ित अध्यापक लूट की घटना को अंजाम देने वाले नकाबपोशों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया है. फिलहाल, बाइक नकाबपोश लुटेरों का अभी तक नहीं लगा है. ताराचंद ने बताया, मेरी ब्लैक कलर की बाइक है, जो लुटेरे लेकर फरार हो गए. हरसोरा थाना अधिकारी सत्यनारायण गुर्जर ने इस मामले की जानकारी पूछी गई तो उन्होंने कहा, बदमाशों की तलाश में पुलिस जुटी है. जल्द ही इस घटना का खुलासा कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details