बानसूर (अलवर).बानसूर में दिनदहाड़े एक लूट की घटना का मामला सामने आया है. हरसोरा थाना अंतर्गत गांव मुगलपुर के पास तीन नकाबपोश बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया है. वरिष्ठ अध्यापक ताराचंद यादव कोरोना काल में 25 मई से 8 जून तक के लिए माजरा अहीर दोपहर 2 बजे ड्यूटी देने जा रहे थे. 31 मई को बानसूर से गांव माजरा अहिर जा रहे थे.
हरसोरा थाना इलाके के गांव मुगलपुर के पास एक बाइक पर सवार होकर आए तीन नकाबपोश बदमाश पीछे से आकर अध्यापक की गाड़ी के आगे बाइक लगा दी. उसे गाड़ी नहीं चलाने का हवाला दिया. अध्यापक ने कहा, भाई मैं गाड़ी आराम से चला रहा हूं. मेरे चलाने से किसी को कोई दिक्कत नहीं हुई. इतने में ही बदमाश अपनी गाड़ी से उतरे एक बदमाश ने उसे पीछे से पकड़कर अध्यापक को झाड़ियों में गिरा दिया. तीन नकाबपोश बदमाश अध्यापक की बाइक लेकर फरार हो गए. बाइक लूट की घटना से अध्यापक घबरा गया, उसने तुरंत ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मनोज सिंह शेखावत को इस घटना की सूचना दी. ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने हरसोरा और बानसूर में घटना की जानकारी दी.