अलवर.पुलिस ने OLX पर सैनिकों के नाम से फर्जी विज्ञापन डाल कर ठगी करने वाले तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. तीनों शातिर बदमाशों से पुलिस ने 1 लाख 65 हजार रुपये भी जब्त किए हैं. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 3 मोबाइल, 7 एटीएम कार्ड और दो बाइक भी बरामद की है.
पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख ने बताया कि डीएसटी टीम को सैनिकों के नाम से ओएलएक्स पर फर्जी विज्ञापन डालकर ठगी करने की जानकारी मिली. जिस पर टीम ने डिकोय ऑपरेशन किया और एक कांस्टेबल को ग्राहक बनाकर भेजा. ठगी करने वाले तीनों बदमाशों ने कांस्टेबल के व्हाट्सएप नंबर पर बाइक बेचने का फोटो डाला और उसके बाद कांस्टेबल से तीनों बदमाशों ने बात की.
OLX के जरिए ठगी करने वाले 3 बदमाश गिरफ्तार साथ ही बदमाशों ने 5 हजार रुपये अपने खाते में ट्रांसफर करवाए और इमलाली पेट्रोल पंप पर मोटरसाइकिल देने के लिए कहा. वहीं, जब कांस्टेबल ने पेट्रोल पंप पर पहुंच कर ठगों से संपर्क किया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया. थोड़ी देर बाद बदमाशों ने कांस्टेबल को फोन कर जलूकी चौराहे पर बुलाया. इसकी सूचना कांस्टेबल ने थाना अधिकारी बड़ौदामेव को दी.
पढ़ें-अजमेरः युवक से अश्लील हरकत का वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने वाले 4 लोग गिरफ्तार
वहीं, थानाधिकारी दिनेश कुमार डीएसटी टीम के साथ इमलाली पेट्रोल पंप पहुंचे. जहां कांस्टेबल ने उन्हें पूरा घटनाक्रम बताया. जिसके बाद थानाधिकारी ने बदमाशों के मोबाइल नंबर लेकर साइक्लोन सेल से लोकेशन निकलवाई. लोकेशन के आधार पर गोविंदगढ़ बड़ौदामेव क्षेत्र के अंदर बदमाशों को तलाश किया गया तो उनकी लोकेशन गांव सेंथली में मिली.
जिस पर पुलिस टीम ने मौसम पुत्र हमीद, मुबीन पुत्र सुमेर और असलम पुत्र लीला को गिरफ्तार किया और इनके कब्जे से ऑनलाइन ठगी की गई राशि 1 लाख 65 हजार भी जब्त की गई. पुलिस ने कैश के अलावा 2 मोटरसाइकिल 7 एटीएम 3 मोबाइल फोन भी जब्त किए हैं.
पढ़ें-सीकर: खंडेला में युवक की हत्या के मामले में भाई और भाभी गिरफ्तार
पुलिस ने तीनों आरोपियों से गहनता से पूछताछ की तो मौसम और असलम ने महाराष्ट्र, गुजरात, तेलंगाना, यूपी, कर्नाटक सहित अन्य प्रदेशों के नागरिकों से OLX के जरिए ठगी करना कबूल किया. बदमाशों ने मोबाइल फोन में लोगों से की गई ठगी के संबंध में स्क्रीनशॉट के बारे में बताया. बदमाशों ने पुलिस को बताया कि वह स्वयं को फौजी बताकर OLX साइट पर किसी भी गाड़ी का सस्ते दामों पर विज्ञापन डालते हैं.
जिसके बाद संपर्क में आने पर कस्टमर से बात कर वो उसे ठगी का शिकार बनाते थे. बदमाशों ने बताया कि इस वारदात को अंजाम देने के लिए चार पांच लड़कों का ग्रुप बना होता है. जिसमें प्रत्येक का कार्य अलग-अलग होता है और यह लोग मिलकर ठगी करते हैं.