किशनगढ़बास (अलवर).जिले के दोहडा गांव में आबकारी थाना पुलिस की टीम ने हथकढ़ शराब बनाने के 13 कारखानों पर दबिश दी. इस दौरान 13 भट्टियां और 7 हजार लीटर वॉश नष्ट कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.
खैरथल आबकारी थाने के प्रहरा अधिकारी विजय कुमार ने बताया कि जिला आबकारी अधिकारी बनवारीलाल सिनसिनवार के निर्देशन पर जिला सहायक आबकारी अधिकारी ज्ञानप्रकाश मीणा के नेतृत्व में खैरथल आबकारी निरीक्षक आशुतोष बगडिया एवं प्रहरा अधिकारी विजय कुमार की विशेष टीम गठित की गई. टीम ने किशनगढ़बास क्षेत्र के गांव दोहड़ा में हथकढ़ शराब बनाने के 13 कारखानों पर दबिश देकर 13 भट्टियां और 7 हजार लीटर वॉश नष्ट की.