राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर: डेढ़ बीघा जमीन की खातिर पति ने पत्नी को रास्ते से हटाया, आरोपी सहित 3 गिरफ्तार - हत्या का मामला

अलवर में पुलिस ने पत्नी की हत्या के मामले में उसके पति को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने वारदात में शामिल दो और लोगों को भी गिरफ्तार किया था. सदर थाना इलाके में महिला की हत्या 14 मार्च को तब की गई थी, जब वो घर मे सो रही थी.

Husband Arrested, अलवर न्यूज़
अलवर में महिला की हत्या के मामले में पति गिरफ्तार

By

Published : Apr 2, 2020, 1:29 PM IST

Updated : Apr 2, 2020, 1:48 PM IST

अलवर. जिले की सदर थाना पुलिस ने 14 मार्च को मोजदिका गांव में हुई महिला की गोली मारकर हत्या के मामले में उसके पति को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल हथियार को छिपाने और उसके पति का सहयोग करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है.

अलवर में महिला की हत्या के मामले में पति गिरफ्तार

सदर थानाधिकारी रामनिवास मीणा ने बताया कि 14 मार्च को सुबह घर में सो रही महिला बर्फी गुर्जर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस संबंध में मृतका के पति माया राम गुर्जर ने सदर थाने में मामला दर्ज करवाया कि उसकी पुत्रवधू के भाई और चाचा ने गोली मारकर हत्या कर दी है और वहां से फरार हो गए है. इसके बाद सदर थाना पुलिस ने गहनता से मामले की जांच की.

पढ़ें:लॉकडाउन में भी चोरों के हौसले बुलंद, हनुमानगढ़ में मकान का ताला तोड़ कर लाखों का माल पार

सदर थानाधिकारी के मुताबिक संदेह होने पर पुलिस ने मृतका के पति मायाराम से गहनता से पूछताछ की. इस दौरान उसने हत्या का राज उगल दिया. पूछताछ में उसने बताया कि उसकी पत्नी के नाम डेढ़ बीघा जमीन थी, जिसे वो आए दिन बेचने की धमकी देती थी और उसके चरित्र पर भी शक करती थी. इस कारण उसने पत्नी को रास्ते से हटाने की साजिश रची. पुलिस ने इस मामले में हथियार छिपाने के आरोप में मोजदिका के रहने वाले बने सिंह और भुल्लू खान को भी गिरफ्तार कर लिया.

Last Updated : Apr 2, 2020, 1:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details