बानसूर (अलवर).बानसूर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए फायरिंग तथा मारपीट के मामले में खुलासा करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया (3 arrested in firing case in Alwar) है. बानसूर पुलिस उपाधीक्षक सुनील कुमार जाखड़ ने बताया कि 10 नवंबर को बानसूर के गांव रामनगर तिराहे के पास फायरिंग की घटना तथा मारपीट की घटना हुई थी जिसमें दो व्यक्ति धनेश यादव तथा जसवंत गंभीर रूप से घायल हो गए थे.
फायरिंग और मारपीट मामले का खुलासा, पुलिस ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार - फायरिंग और मारपीट मामले का खुलासा
अलवर की बानसूर पुलिस ने गत 10 नवंबर को हुई फायरिंग और मारपीट के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया (3 arrested in firing case in Alwar) है. हालांकि अन्य आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की और फायरिंग तथा मारपीट करने के मामले में तीन आरोपी दिनेश गुर्जर उर्फ दिनेश कोली, कालूराम उर्फ कालू सूद, बिल्लू उर्फ बल्लम को गिरफ्तार किया है. पुलिस तीनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है तथा अन्य आरोपी की तलाश जारी है. गौरतलब है कि 4 दिन पहले 10 नवंबर बानसूर के गांव रामनगर तिराहे पर आपसी रंजिश को लेकर कुछ युवकों ने कैंपर गाड़ी से जान से मारने की नियत से फायरिंग करते हुए फरार हो गए, जिसमें दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुए थे. वहीं पुलिस ने 4 दिन में ही मामले का खुलासा करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.