राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर: सूने मकान में चोरी करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार, चोरी के सामान बरामद - Alwar police action

अलवर की कोतवाली थाना पुलिस ने शुक्रवार को मकान में चोरी करने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही आरोपियों के पास से चोरी के सामान भी जब्त किए हैं.

Three thieves arrested in Alwar,  Alwar police action
3 आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Mar 20, 2021, 4:59 AM IST

अलवर. शहर के कोतवाली थाना पुलिस ने नवाबपुरा मोहल्ले में सूने मकान में चोरी करने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी का माल भी बरामद किया है. पुलिस का कहना है कि करीब चार लाख रुपए के सोने और चांदी के जेवरात इन चोरों से बरामद किए गए हैं. फिलहाल, पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

3 आरोपी गिरफ्तार

पढ़ें-Viral Video: चूरू में कांस्टेबल को लोगों ने धुना, रात में नशे की हालत में गलत नियत से घर में घुसने का है आरोप

प्रशिक्षु आरपीएस राजेंद्र सिंह ने बताया कि नवाबपुरा मोहल्ले के रहने वाले एक व्यक्ति ने 15 जुलाई 2019 को कोतवाली थाने पर आकर रिपोर्ट दी कि कुछ अज्ञात चोर मेरे मकान का ताला तोड़कर सोने व चांदी के जेवरात सहित लाखों रुपए का सामान चोरी करके ले गए. इस पर कोतवाली थाना पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज करते हुए अनुसंधान शुरू किया.

उन्होंने बताया कि विगत कुछ दिन पहले ही कोतवाली थाना पुलिस ने बाइक चोरी करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था, जिसमें अनिकेत और सचिन दो लोग थे. बाइक चोरी के अलावा और गहनता से पूछताछ की तो उन्होंने नवाबपुरा मोहल्ले में एक मकान से चोरी करने की वारदात कबूली. इसके बाद पुलिस ने मामला में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और चोरी के सामान भी बरामद कर लिए. उन्होंने बताया कि चोरी किए हुए सामान की कीमत करीब चार लाख रुपए है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details