किशनगढ़बास (अलवर). ब्लॉक में कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति से निपटने के लिए बीसीएमएचओ किशनगढ़बास अलर्ट हो चुके हैं. स्थिति को गम्भीरता से लेते हुए चिकित्सा विभाग की टीम ब्लॉक के सभी गांवों, ढाणियों और मोहल्लों में एएनएम और आशा सहयोगिनियों की मदद से घर-घर जाकर देखरेख कर रहे हैं.
बीसीएमएचओ डॉ. विवेक भारती ने बताया कि ब्लॉक में विदेश यात्रा करके आए, अन्य राज्यों और जिलों से लौटकर आए 290 लोगों को चिन्हित कर होम आइसोलेशन पर रखा गया है. इसके अलावा टीम समय-समय पर घर जाकर उनके स्वास्थ्य की जांच कर रही है.