अलवर.जिले के भिवाड़ी की चोपानकी थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए शराब की 273 पेटियां बरामद की है. पुलिस ने यह शराब की खेप क्षेत्र के उद्योग इलाके में बंद पड़ी एक उद्योग इकाई से बरामद की है. इसके साथ ही इस मौके से दो आरोपियों को भी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है.
पुलिस के अनुसार पूछताछ में बड़ा गड़बड़झाला सामने आया है कि, राज्य में महामारी कोविड-19 के कारण लागू रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़े के दौरान शराब के ठेके 11 बजे बन्द हो जाते है, इसलिए ठेकेदार को घाटा ना हो इसलिए समय से पहले ही शातिर लोगों ने एक बन्द पड़ी उद्योग इक्सी में शराब जमा कर ली, जिससे ये लोग 11 बजे बाद ठेके बन्द हो जाने के बाद उद्योग और लेबर कॉलोनियों में घर-घर पहुंच शराब की सप्लाई की जा रही थी,