राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर के बानसूर में जंगली जानवरों ने 27 भेड़ों को बनाया निवाला

अलवर के बानसूर में जंगली जानवरों ने हमला कर दिया. इस दौरान 27 से अधिक भेड़ों के मरने और कुछ के घायल होने की खबर है.

alwar news  bansur news  27 sheep killed  animal attack in bansur alwar
जंगली जानवरों के हमले के दौरान 27 भेड़ों की मौत

By

Published : Feb 7, 2020, 3:33 PM IST

Updated : Feb 8, 2020, 7:13 AM IST

बानसूर (अलवर). बानसूर के गांव ज्ञानपुरा के खर खड़ा खुर्द ढाणी में जंगली जानवरों ने गुरुवार रात घरों में बंधे जानवरों पर हमला कर दिया. इस दौरान करीब 27 भेड़ों को मार गिराया. ऐसे में गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है.

जंगली जानवरों के हमले के दौरान 27 भेड़ों की मौत

सूचना पर वन विभाग के कर्मचारी, बानसूर नायब तहसीलदार अनिल कुमार और बानसूर पुलिस मौके पर पहुंची. घटना स्थल का मौका मुआयना किया. ग्रामीणों ने बताया कि रात को जंगली जानवरों के झुंड ने घरों में भेड़ों के बाड़े में घुसकर हमला कर दिया, जिससे ग्रामीणों में दहशत बनी हुई है.

यह भी पढ़ेंः टिड्डियों ने बर्बाद कर दी करीब 7 अरब की रबी फसल, अन्नदाता हुए मायूस

वहीं 27 भेड़े मृत मिली और शेष के अवशेष मिले. मृत भेड़ों के अवशेष खेतों में भी पाए गए. ग्रामीणों ने वन विभाग और बानसूर प्रशासन से उचित मुआवजे की मांग की है. वहीं वन विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जंगली जानवरों के पग मार्क लेने में जुटे हुए हैं कि भेड़ों पर हमला किस जानवर ने किया है.

रतन लाल जांगिड़ ने बताया कि गुरुवार रात 12 बजे के बाद जंगली जानवरों के एक झुंड ने घरों में बंधी भेड़ों पर हमला कर दिया. इस दौरान 27 भेड़ों की मौत हो गई और कुछ के अवशेष मिले. नायब तहसीलदार अनिल कुमार ने बताया कि जंगली जानवरों के झुंड ने घर में बंधे पालतू जानवरों पर हमला कर दिया था, जिसकी उचित मुआवजे की कार्रवाई की जा रही है. जल्द से जल्द ग्रामीणों को मुआवजा दिलवाया जाएगा.

Last Updated : Feb 8, 2020, 7:13 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details