राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर के भिवाड़ी में बढ़ता कोरोना, बीते 24 घंटों में 26 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव, एक की मौत - Corona report of 26 patients came positive in 24 hours in Bhiwadi

कोरोना संक्रमण का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है. अलवर के भिवाड़ी में कोरोना से अभी तक तीन मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं बीते 24 घंटों में 26 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. बता दें कि चिकित्सा विभाग और प्रशासन की ओर से किए जा रहे भरपूर प्रयासों के बावजूद भी कोरोना थमने का नाम नहीं ले रहा है, जो चिंता का विषय बन गया है. पढ़ें पूरी खबर...

राजस्थान समाचार, rajasthan news, अलवर समाचार,  Alwar news
कोरोना का कहर

By

Published : Apr 21, 2021, 10:18 AM IST

भिवाड़ी (अलवर).औद्योगिक नगरी भिवाड़ी में आए दिन बढ़ते कोरोना के ग्राफ ने चिकित्सा विभाग और प्रशासन की नींद उड़ा दी है. यहां रोजाना सैंपलिंग के बाद आ रही कोरोना मरीजों की रिपोर्ट में बड़ी संख्या में पॉजिटिव मरीज निकल कर आ रहे हैं.

कोरोना का कहर

वहीं अभी तक भिवाड़ी में तीन कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो चुकी है. बीते 24 घंटो में 26 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. बता दें कि चिकित्सा विभाग और प्रशासन के की ओर से किए जा रहे भरपूर प्रयासों के बावजूद भी कोरोना थमने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं जिसके चलते 38 वर्षीय एक युवक की भी कोरोना से मौत हो गई.

यह भी पढ़ें:अब 'नो मास्क नो मूवमेंट' पर रहे जोर, स्व-अनुशासन में रहकर निभाएं जीवन रक्षा का फर्ज: सीएम गहलोत

मालूम हो कि पिछले दिनों 16 अप्रैल को ही युवक ने रेवाड़ी में कोरोना की सैंपलिंग कराई थी, जिसका दो दिन बाद ही कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने पर भिवाड़ी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिसकी इलाज के दौरान तबीयत ज्यादा खराब होने लगी जिसके बाद उसे अलवर के लिए रेफर किया गया लेकिन, अलवर अस्पताल पहुंचने से पहले ही युवक ने दम तोड़ दिया. वहीं मृतक का पूरे कोरोना प्रोटोकॉल के साथ भिवाड़ी के राम चौक स्थित सार्वजनिक श्मशान घाट पर दाह संस्कार किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details