बानसूर (अलवर). जिले के बानसूर क्षेत्र में पुलिस ने एक कार से करीब 200 किलो विस्फोटक बरामद (200 kg explosives found in car) किया है. कार चालक दूर से ही पुलिस की नाकेबंदी देखकर गाड़ी रोक दी. पुलिस ने दौड़ाया तो कार छोड़कर चालक फरार हो गया.
एसआई मुकेश कुमार मीणा ने बताया कि एक दिन पहले सीकर में हुई गैंगरटर राजू ठेहट की हत्या के दौरान बानसूर थाने के सामने कोटपूतली रोड पर ए श्रेणी की पुलिस ने नाका बंदी कर रखी थी. इस दौरान कोटपूतली की ओर से आ रही एक हरियाणा नंबर की कार का चालक पुलिस को देखकर गाड़ी को वापस लेकर जाने लगा. तभी पुलिस को शक हुआ तो गाड़ी का पीछा किया. करीब 15 किलोमीटर दूर साबी नदी फूटा जोहड़ से आगे कार चालक गाड़ी को मौके पर छोड़कर फरार हो गया. पुलिस ने कार की तलाशी ली तो उसमें भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री रखी हुई मिली. पुलिस को कार से 8 कार्टन में जिलेटिन की छड़ें मिली हैं. हर कार्टन में 200 छड़ें पाई गई. जिनका वजन करीब 200 किलो है.