राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

आकाशीय बिजली गिरने से 20 वर्षीय युवक की मौत - अलवर में आकाशीय बिजली से गिरने से मौत

आकाशीय बिजली गिरने से 20 साल के युवक की माैत, अलवर जिले के सादन का बास निवासी हैं युवक, खेत में पानी देते समय हुआ हादसा, युवक के शरीर का काफी हिस्सा भी जल गया हैं. युवक का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौपा दिया.

rajasthan news, राजस्थान समाचार
आकाशीय बिजली गिरने से 20 वर्षीय युवक की मौत

By

Published : Mar 13, 2021, 9:49 AM IST

रामगढ़ (अलवर). जिले के एमआईए थाना क्षेत्र के नगला बनजीरका के सादन का बास गांव में दोपहर करीब ढाई बजे खेत में पानी दे रहे 20 साल के युवक पर बिजली गिर गई. इससे विकास पुत्र रामस्वरूप जाटव की मौत हो गई. मृतक युवक की जेब में रखा माेबाइल भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था. वहीं उसके शरीर का काफी हिस्सा भी जल गया.

एमआईए थाना अधिकारी शिवराम गुर्जर ने बताया कि युवक विकास अपने खेत में सुबह से पानी दे रहा था. अचानक दोपहर करीब 12:30 बजे खराब हुए मौसम के चलते आकाशीय बिजली गिर गई. जिसकी चपेट में आने से युवक का शरीर काफी जल गया. आकाशीय बिजली गिरने के करीब आधा घण्टे बाद पड़ोसी रतन ने उसे जाकर देखा तो युवक खेत में पड़ा मिला. जो कि गंभीर रूप से घायल मिला. जिसके बाद उसने घटना की सूचना परिजनों को दी और सूचना मिलते ही भारी संख्या में लोग एकत्रित हो गए.

यह भी पढ़ें:अंबानी के घर के पास मिली SUV में जबर्दस्ती प्रवेश के कोई निशान नहीं मिले : पुलिस

युवक को गंभीर अवस्था में परिजन अलवर अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां चिकित्सकों ने भी उसे मृत घोषित कर दिया. दोपहर में जिला अस्पताल से मृतक का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया. ग्रामीणों ने बताया कि मृतक युवक पांच बहन-भाई है. गांव में इस घटना के बाद शोक छा गया. आसपास के क्षेत्र में भी आकाशीय बिजली से युवक की मौत होने की खबर से माहौल गमगीन रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details