राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बहरोड़ में मिले 20 मृत कौए, जांच के लिए भोपाल लैब भेजे गए सैंपल - अलवर में कौओं की मौत

अलवर के बहरोड़ उपखंड क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव में 20 कौए मृत अवस्था में मिले. सूचना मिलने पर वन विभाग और पशुपालन विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर मृत कौओं को एकत्रित किया और उनको बर्ड फ्लू प्रोटेकॉल के तहत जलाया. साथ ही 5 कौओं के सैंपल जांच के लिए भोपाल लैब भेजे गए हैं.

bird flu in Alwar, death of crows in Alwar
बहरोड़ में मिले 20 मृत कौए

By

Published : Jan 18, 2021, 9:50 PM IST

बहरोड़ (अलवर).जिले के बहरोड़ उपखंड क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव में 20 कौए मिले. मृत कौए मिलने से ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है. सूचना मिलने पर वन विभाग और पशुपालन विभाग के स्थानीय अधिकारी मौके पर पहुंचे. जहां पीपीई किट पहन कर पशुपालन विभाग की टीम ने मृत कौओं को एकत्रित किया और उनमें 5 कौओं को सैम्पल के लिए भोपाल लैब के लिए भेजा गया है, जबकि अन्य मृत कौओं को बर्ड फ्लू के प्रोटोकॉल के तहत जलाया गया है.

बहरोड़ में मिले 20 मृत कौए

गौरतबल है कि 4 दिन पहले भी इस गांव में 31 कौए मृत पाए गए थे. जिनमें से भी 5 कौओं के सैम्पल भेजे गए थे. जिनकी रिपोर्ट अभी तक नहीं आई है. रविवार को भी बहरोड़ के क्षेत्र के आसपास के गांवों में कौओं के मृत मिलने पर उनका दफनाया गया था. एनसीआर क्षेत्र में बर्ड फ्लू के खतरे से लोगों को जागरूक किया जा रहा है. लोगों के द्वारा पक्षियों की मौत के बाद बर्ड फ्लू पाए जाने की आशंका जताई जा रही है. लेकिन अभी सैम्पल की रिपोर्ट आने के बाद ही बर्ड फ्लू की पुष्टि हो पाएगी.

पशु चिकित्सक डॉ. पूरनमल ने बताया कि आज मोहम्मद पुर गांव में फिर से 20 कौए मृत मिले हैं. जिनको डिस्पोजल किया गया है. पूर्व में यहां 31 कौए मृत मिले थे. लोगों को लगातार बर्ड फ्लू के खतरे से जागरूक किया जा रहा है.

पढ़ें-Rajasthan Bird Flu Update: 245 पक्षियों की मौत, कुल आंकड़ा पहुंचा 5540...

गौरतबल है कि 4 दिन पहले भी इस गांव में 31 कौए मृत पाए गए थे. जिनमें से भी 5 कौओं के सैम्पल भेजे गए थे. जिनकी रिपोर्ट अभी तक नहीं आई है. रविवार को भी बहरोड़ के क्षेत्र के आसपास के गांवों में कौओं के मृत मिलने पर उनका दफनाया गया था. एनसीआर क्षेत्र में बर्ड फ्लू के खतरे से लोगों को जागरूक किया जा रहा है. लोगों के द्वारा पक्षियों की मौत के बाद बर्ड फ्लू पाए जाने की आशंका जताई जा रही है, लेकिन अभी सैम्पल की रिपोर्ट आने के बाद ही बर्ड फ्लू की पुष्टि हो पाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details