अलवर. शहर के पुराना आरटीओ ऑफिस के पास काला कुआं रोड पर बारिश और तेज हवा के झोंके के साथ नीम और पीपल के दो पेड़ टूटकर सड़क और मकान पर गिर गए. पेड़ टूटने के बाद बिजली के तार और पोल टूट गए. जिससे पिछले 24 घंटे से रास्ता बंद है. लेकिन अभी तक प्रशासन के अधिकारियों ने पेड़ को रास्ते से नहीं हटवाया है. बिजली के टूटे हुए तार सड़क पर पड़े हुए हैं जिससे खतरा बना हुआ है.
बता दें कि अलवर के काला कुआं रोड पर भारी-भरकम पेड़ सड़क पर आकर गिर गया. जिसके कारण यातायात पूरे दिन बाधित रहा. पेड़ गिरने के समय कोई आसपास नहीं था अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था. पेड़ टूटने के कारण बिजली के तार भी टूट गए. जिससे क्षेत्र में कई घंटों तक बिजली गुल रही.