राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

तेज हवा से टूटकर सड़क और मकान पर गिरे 2 पेड़, बड़ा हादसा टला - tree

अलवर के पुराने आरटीओ ऑफिस के पास काला कुआं रोड पर बारिश और तेज हवा के झोंके के साथ दो पेड़ टूट गए. जो जाकर सीधे सड़क और मकान पर गिर गए. पेड़ गिरने के कारण बिजली के तार टूटने से पूरे इलाके की बिजली चली गई. पेड़ टूटने के बाद पिछले 24 घंटे से रास्ता अवरुद्ध है. प्रशासन के तरफ से कोई कारवाई नहीं की गई है.

तेज हवा के झोंके से 2 पेड़ टूटकर सड़क व मकान पर गिरे, बड़ा हादसा होने से टला

By

Published : Jul 30, 2019, 1:30 AM IST

अलवर. शहर के पुराना आरटीओ ऑफिस के पास काला कुआं रोड पर बारिश और तेज हवा के झोंके के साथ नीम और पीपल के दो पेड़ टूटकर सड़क और मकान पर गिर गए. पेड़ टूटने के बाद बिजली के तार और पोल टूट गए. जिससे पिछले 24 घंटे से रास्ता बंद है. लेकिन अभी तक प्रशासन के अधिकारियों ने पेड़ को रास्ते से नहीं हटवाया है. बिजली के टूटे हुए तार सड़क पर पड़े हुए हैं जिससे खतरा बना हुआ है.

तेज हवा के झोंके से 2 पेड़ टूटकर सड़क व मकान पर गिरे, बड़ा हादसा होने से टला

बता दें कि अलवर के काला कुआं रोड पर भारी-भरकम पेड़ सड़क पर आकर गिर गया. जिसके कारण यातायात पूरे दिन बाधित रहा. पेड़ गिरने के समय कोई आसपास नहीं था अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था. पेड़ टूटने के कारण बिजली के तार भी टूट गए. जिससे क्षेत्र में कई घंटों तक बिजली गुल रही.

पढ़ें:हरा-भरा राजस्थान : ईटीवी भारत की मुहिम का असर, अलवर में वन विभाग ने इस बार 1 लाख पौधे लगाने का रखा लक्ष्य

वहीं पेड़ की एक मोटी डाल एक मकान पर गिरने से मकान की छत और रेलिंग पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. पीड़ित मकान मालिक सतबीर सैनी ने बताया कि रविवार रात्रि करीब 9 से 10 के बीच बारिश और तेज हवा के कारण पेड़ टूट कर मकान की छत पर आकर गिर गया. जिसकी सूचना रात में ही नगर परिषद को दे दी गई. लगभग पूरा दिन बीत जाने के बाद भी प्रशासन की तरफ से पेड़ हटाने को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details