राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बहरोड़: 6 किलो 197 ग्राम गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार - बहरोड़ में तस्कर गिरफ्तार

दिल्ली-जयपुर नेशनल NH-8 पर शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के पास पुलिस ने 6 किलो 197 ग्राम गांजा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. गांजा हरियाणा के तावडू से बहरोड़ तस्करी के लिए लाया जा रहा था.

smugglers arrested, दो तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Aug 3, 2019, 7:43 PM IST

बहरोड़/अलवर. दिल्ली-जयपुर नेशनल हाइवे 8 पर शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस ने हरियाणा के तावडू से बहरोड़ तस्करी के लिए लाया जा रहा 6 किलो 197ग्राम गांजा के साथ पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इको गाड़ी को जप्त कर लिया है जिसमे गांजे को तस्करी के लिए लाया जा रहा रहा था.

बहरोड़: 6 किलो 197 ग्राम गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

शनिवार दोपहर बाद पुलिस की टीम हाइवे पर गस्त पर थी तभी शाहजहांपुर टोल नाके पर पुलिस की गाड़ी को दखकर तस्कर वापिस भागने लगे तो पुलिस को शक हुआ तो पुलिस ने उन्हें दबोच लिया और गाड़ी में सर्च किया तो 6 किलो 197 ग्राम गांजा बरमाद हुआ.पुलिस ने धीरज पुत्र जगमाल अहीर उम्र 41, लोकेश पुत्र गोवर्धन मेघवाल को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की कार्रवाई के बाद बहरोड़ डीएसपी रामजीलाल ओर अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे.

ये भी पढ़ें: संसद की तरह बनी राजस्थान हाइकोर्ट की नई इमारत...इस माह शुरू होने की संभावना

आपको बता दें कि दिल्ली जयपुर हाइवे 8 तस्करी के मामले में हमेशा सुर्खियों में रहता है, चाहे वो शराब तस्करी हो या फिर दूध तस्करी हो या फिर अन्य किसी भी तरह का मामला हो. तस्करों के लिए हाइवे कारगर साबित हो रहा है जहां बहरोड़, नीमराणा, शाहजहांपुर क्षेत्र हरियाणा से लगता है इसलिए अपराधियों का हर रास्ते से परिचित होना उनके लिए फायदेमंद रहता है. पुलिस पकड़े गए तस्करों को रिमांड पर लेकर और मामले उगलवाने में रहेगी और अन्य तस्करों तक पहुंचने की कोशिश करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details