राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर : हरियाणा रोडवेज बस ने बाइक को मारी टक्कर, दो लोगों की मौत - road accident in behror alwar

अलवर के बहरोड़ में बुधवार को हरियाणा रोडवेज बस ने दो बाइक सवार लोगों को टक्कर मार दी. जिसके कारण इस सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई. घटना के बाद आस पास के लोगों ने बस चालक को पकड़ लिया और घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मामले में बस चालक को गिरफ्तार कर बस को जब्त कर लिया है.

road accident in behror alwar, अलवर में सड़क हादसा
अलवर में सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत

By

Published : Apr 14, 2021, 4:57 PM IST

बहरोड़ (अलवर).दिल्ली जयपुर हाइवे पर बहरोड़ के जयपुर सेंटेक्स चौक पर बाइक सवार दो लोगों को हरियाणा रोडवेज बस ने टक्कर मार दी. जिसके कारण हादसे में दो लोगों की मौके पर मौत हो गई. घटना की सूचना लगते ही आस पास के लोगों ने बस चालक को पकड़ लिया और बहरोड़ पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर लिया है.

घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि हादसे के दौरान दो ट्रक बराबर में चल रहे थे तभी पीछे से आ रही हरियाणा रोडवेज बस ने ओवर टेक कर साइड में खड़ी एक बाइक पर खड़े दो लोगों को टक्कर मार दी जिससे हादसे के दौरान दोनों लोगों की मौत हो गई.

पढ़ें-CBSE: 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा रद्द, 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं टाली गईं

बता दें कि बाइक पंजाब नम्बर की थी इससे लगा कि मृतक पंजाब के रहने वाले हैं. पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए शव घर में रखवा दिया है. शवों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. मृतक कहां के रहने वाले हैं, पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details