बहरोड़ (अलवर).दिल्ली जयपुर हाइवे पर बहरोड़ के जयपुर सेंटेक्स चौक पर बाइक सवार दो लोगों को हरियाणा रोडवेज बस ने टक्कर मार दी. जिसके कारण हादसे में दो लोगों की मौके पर मौत हो गई. घटना की सूचना लगते ही आस पास के लोगों ने बस चालक को पकड़ लिया और बहरोड़ पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर लिया है.
घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि हादसे के दौरान दो ट्रक बराबर में चल रहे थे तभी पीछे से आ रही हरियाणा रोडवेज बस ने ओवर टेक कर साइड में खड़ी एक बाइक पर खड़े दो लोगों को टक्कर मार दी जिससे हादसे के दौरान दोनों लोगों की मौत हो गई.