राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दिल्ली-जयपुर हाईवे पर ट्रक और पिकअप में भिड़ंत, 2 की मौत - ट्रक और पिकअप में टक्कर

अलवर के बहरोड़ में बीती रात बकरों से भरे पिकअप और ट्रक की भिड़ंत हो गई. इस दुर्घटना में पिकअप में सवार 2 लोगों की मौत हो गई. साथ ही पिकअप में भरे हुए करीब 6 से अधिक बकरों की भी हादसे में जान चली गई.

alwar road accident,  अलवर सड़क हादसा,  ट्रक और पिकअप में टक्कर,  truck collide with pickup in alwar
दिल्ली-जयपुर हाईवे पर ट्रक और पिकअप में भिड़ंत

By

Published : Aug 1, 2020, 9:48 AM IST

Updated : Aug 1, 2020, 10:32 AM IST

बहरोड़ (अलवर). दिल्ली-जयपुर हाईवे पर देर रात बकरों से भरे पिकअप और ट्रक की टक्कर हो गई. इस हादसे में पिकअप में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. साथ ही पिकअप में मौजूद 6 से अधिक बकरों की जान चली गई. फिलहाल दोनों मृतकों के शवों को मोर्चरी में रखवाया गया है. जहां शवों को पोस्टमार्टम किया जाएगा.

ट्रक और पिकअप में भिड़ंत

दरअसल, दिल्ली-जयपुर हाईवे पर सामने से आ रही पिकअप को ट्रक ने टक्कर मार दी. जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई. वहीं पिकअप से ले जाए जा रहे कुछ बकरों की भी मौत हुई है. घटना की सूचना मिलते ही बहरोड़ पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को मोर्चरी में रखवाया. इसके बाद क्रेन की मदद से ट्रक और पिकअप गाड़ी को एक साइड में करवाया गया.

यह भी पढ़ें :उदयपुर : पटेल सर्किल पर क्लोरीन गैस का रिसाव, टला बड़ा हादसा

मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि घटना रात करीब 11 बजे की है. जयपुर से बकरे भरकर दिल्ली की और जा रही पिकअप गाड़ी नीमराणा की और से आ रहे ट्रक और पिकअप में टक्कर हो गई. जिसके बाद हाइवे पर जाम लग गया. मृतकों के परिजनों को मामले की सूचना दे दी गई है. दोनों मर्तकों के शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंपा जाएगा.

Last Updated : Aug 1, 2020, 10:32 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details