अलवर. शहर में गौ तस्करों का आतंक बढ़ता जा रहा है. गौ तस्कर खुलेआम गायों की तस्करी करते हैं. शहर में घूमने वाली गायों को गाड़ियों में भरकर ले जाते हैं. शहर के सदर थाना पुलिस ने गौ तस्करी करने के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. जिनके कब्जे से पुलिस ने गोवंश बरामद किया है. पुलिस पूछताछ में कई घटनाओं का खुलासा हुआ है.
तस्करों ने बताया कि इनके टारगेट पर शहर के पुराने मोहल्लों व कॉलोनियों में घूमने वाली गाय रहती हैं. रात के अंधेरे में यह गायों को गाड़ियों में भरकर ले जाते हैं. सदर थाने के सहायक उप निरीक्षक मनोहर ने बताया कि रात्रि के समय गश्त के दौरान सूचना मिली की एक पिकअप गाड़ी में गौ तस्कर गायों को भरकर चिकानी की ओर आ रहे हैं. इस पर पुलिस ने मौके पर खड़ा होकर नाकाबंदी की. सामने से तेज गति में आ रही पिकअप को नाकाबंदी के दौरान रोका.
पढ़ें:Cow smuggling in Bhilwara: गौ तस्करी के ट्रक में आग लगाने का मामला, गौ तस्कर सहित 4 गिरफ्तार
उसमें देखा तो गोवंश भरा हुआ था. पिकअप में दो व्यक्ति बैठे हुए थे, जिनको मौके पर रोक कर पूछताछ की. एक व्यक्ति ने अपना नाम आबिद निवासी मदारी का वास तिजारा का रहने वाला बताया और दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम बल्ली निवासी लाल मस्जिद के पास तिजारा का रहने वाला बताया. दोनों को गौ तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया गया. पिकअप में भरे गोवंश को गौशाला छुड़वाया गया है. दोनों आरोपियों ने बताया कि दोनों ने मिलकर शहर के घोड़ा फेर चौराहे से गायों को पिकअप में भरा और हरियाणा की ओर लेकर जा रहे थे.
पढ़ें:पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार हुए पांच बदमाश, करते थे गौ तस्करी और लूटपाट...कोर्ट ने 5 दिन की रिमांड पर भेजा
दिल्ली सड़क मार्ग पर चिकानी पुलिस चौकी पर पिकअप के साथ दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस पूछताछ में तस्करों ने बताया कि वे शहरी क्षेत्र से गाय चोरी करते थे. रात के अंधेरे में सुनसान गलियों में घूमने वाली गायों को गाड़ी में भरकर ले जाते थे. इनके खिलाफ जिले के अन्य थानों में भी कई मामले दर्ज हैं. पुलिस उनका पुराना रिकॉर्ड तलाश रही है. साथ ही पुलिस पूछताछ में कई अन्य खुलासे हो सकते हैं. पुलिस तस्करों के अन्य साथियों की भी जल्द गिरफ्तारी कर सकती है.