राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोरोना वायरस: चाइना से अलवर आए 2 छात्रों को प्राथमिक उपचार के बाद किया डिस्चार्ज - Korena virus suspected Alwar

चाइना में रहकर पढ़ाई कर रहे 2 छात्र अलवर लौटने के बाद जांच पड़ताल के लिए अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल पहुंचे हैं. जहां डॉक्टरों ने एहतियात बरतते हुए दोनों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया. वहीं जांच रिपोर्ट आने के बाद दोनों को डिस्चार्ज कर दिया गया.

Korena virus suspected Alwar, न
कोरोना वायरस के संदिग्ध जांच के बाद डिस्चार्ज

By

Published : Feb 2, 2020, 7:09 PM IST

अलवर. चाइना के कोरोना वायरस का प्रभाव अब अलवर में भी नजर आने लगा है. चाइना में रहकर पढ़ाई कर रहे 2 छात्र अलवर लौटने के बाद जांच पड़ताल के लिए अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में पहुंचे. डॉक्टरों ने मामले की गंभीरता को समझते हुए दोनों ही युवाओं को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर ऑब्जरवेशन रखने और उनकी इलाज प्रक्रिया की. जांच के बाद दोनों छात्रों में कोरोना वायरस की पुष्टि नहीं हुई है.

कोरोना वायरस के संदिग्ध जांच के बाद डिस्चार्ज

दोनों छात्र चाइना के आंसर मिल ईयर यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करते हैं. जब इन दोनों छात्रों में कोरोना वायरस के कोई लक्षण नहीं मिले तो घरवालों के निवेदन पर उनको घर भेज दिया गया. यहां दोनों विद्यार्थी बिल्कुल नॉर्मल है.

प्रदेश सरकार ने कोरोना को लेकर गाइडलाइन जारी की है. लोग इससे खासे डरे हुए हैं. इसलिए चाइना से अलवर पहुंचे एमबीबीएस की पढ़ाई करने वाले 2 छात्र की जांच पड़ताल करने के लिए अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में पहुंचे थे.

पढ़ें- बजट 2020: करौली में मध्यम वर्ग को लुभा गया बजट 2020, सुनिए क्या कहा...

अतिरिक्त जिला कलेक्टर रामचरण शर्मा और डॉ. अशोक महावर ने बताया कि अलवर जिले के 2 विद्यार्थी प्रदीप यादव और कमल चाइना में एमबीबीएस की पढ़ाई करने गए हुए थे. जो कोरोना वायरस के चलते 29 तारीख को चाइना से चले और 30 तारीख को भारत पहुंचे. दोनों अलवर आए थे, तो उनको सुरक्षा की दृष्टि से अंडर ऑब्जर्वेशन रखा गया और उनका ब्लड सैंपल लिया गया. जिसमें एसेंटीमैटिक है.

उन्होंने बताया कि इनमें बीमारी के कोई लक्षण नहीं पाए गए हैं. उनके घर वालों के निवेदन पर इनको घर पर भेज दिया गया है. इनको सलाह दी गई है कि 40 दिन तक चेहरे से माक्स नहीं हटाए और अलग रूम में रहे और हर 24 घंटे में डॉक्टर की सलाह लेते रहें. यह दोनों विद्यार्थी बिल्कुल नॉर्मल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details