बहरोड़ (अलवर). गत 28 दिसंबर को कस्बे के मिडवे के पास बने एटीएम से साढ़े 15 लाख रुपए की लूट मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बदमाशों ने एटीएम लूट रात को की थी.
भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक शांतनु कुमार के निर्देश पर डीएसटी फर्स्ट और सेकंड की टीम को निर्देश दिए गए. दोनों टीमों ने बदमाशों की मोबाइल लोकेशन अन्य तकनीकी सहायता से दो एटीएम लूट के आरोपियों की लोकेशन मेवात पाई गई. टीम ने दबिश देकर हरियाणा के पलवल से दो बदमाशों गिरफ्तार किया है. एटीएम लूट मामले में पांच आरोपी हैं. लूट का मास्टरमाइंड घासेड़ा का पूर्व सरपंच अशरफ है. अशरफ इस पूरे गैंग को चलाता था. अशरफ ही इन आरोपियों को गाड़ी व पैसे मुहैया कराता था और सभी लोग एटीएम लूट की वारदातों को अंजाम देते थे.
पढ़ें:ATM loot: लाखों रुपयों से भरे एटीएम को उखाड़ ले गए बदमाश, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
एटीएम लूट के बाद आरोपी पूर्व सरपंच के घर पहुंचकर पैसों का बंटवारा करते थे. मास्टरमाइंड अशरफ किसी आरोपी को एक लाख तो किसी को दो लाख रुपए देता था. लूट के बाकी रुपए वह अपने पास रखता था. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने बहरोड़, कोटपूतली व शाहपुरा में एटीएम लूटे थे. लेकिन नीमराणा में वो एटीएम लूटने में नाकामयाब रहे थे. जिसके चलते पुलिस प्रशासन बदमाशों को पकड़ने में जुटी थी.
पढ़ें:अलवर में एक बार फिर एटीएम लूट, गैश कटर से मशीन काटकर 15 लाख लेकर बदमाश फरार
1 महीने की कड़ी मशक्कत के बाद इस गैंग का खुलासा कर दिया गया है. पुलिस आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी ताकि अन्य वारदातों का खुलासा हो सके. आरोपियों ने पुलिस को बताया कि लूट में पूर्व सरपंच का भतीजा भी शामिल है. एटीएम लूट की वारदात के बाद लूटे हुए रुपयों का बंटवारा पूर्व सरपंच के घर होता था. आरोपियों ने अब तक आधा दर्जन से अधिक एटीएम लूट की वारदात को अंजाम दिया है.