राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर: सेंट्रल जेल में मोबाइल रखने और धमकी देने के मामले में प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार - 2 accused arrested from jail

अलवर की कोतवाली पुलिस ने जेल से 2 कैदियों को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है. जिनसे मोबाइल और सिम के बारे में पूछताछ जारी है.

Arrested on production warrant, phone in alwar jail
प्रोडक्शन वारंट पर जेल से दो आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Sep 24, 2020, 4:00 PM IST

अलवर. शहर के कोतवाली थाना पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट लेकर जेल से 2 कैदियों अजय कुमार और भीम सिंह को गिरफ्तार किया है. इन दोनों के खिलाफ कारागार अधिनियम की धारा 42 के तहत महावीर प्रसाद ने कोतवाली थाने में मामला दर्ज कराया था. इन आरोपियों से मोबाइल और सिम के बारे में भी पूछताछ की जा रही है कि इनके पास जेल के अंदर कहां से आए.

कोतवाली थाना पुलिस के सहायक उप निरीक्षक उदय भान सिंह ने बताया कि रिपोर्ट में यह कहा गया था कि आरोपी अजय कुमार अपने प्रकरण की पीड़िता को जेल से फोन करके धमकी दे रहा था और उसे बेवजह परेशान कर रहा था. बाद में जब जेल प्रशासन ने जांच की तो अजय कुमार के पास मोबाइल नहीं मिला और पता चला कि उसका जेल में ही एक साथी भीम सिंह का मोबाइल काम में लिया गया था.

पढ़ें-DGP भूपेंद्र सिंह ने मांगा VRS, मंजूर हुआ तो ML लाठर हो सकते हैं प्रदेश के नए DGP

पुलिस ने भीम सिंह से मोबाइल और दो सिम बरामद की है. सिम को कैदियों द्वारा तोड़ दिया गया है लेकिन टूटी हुई दोनों टीमों को और एक मोबाइल को बरामद कर लिया गया है. पुलिस ने इस मामले में कारा पाल महावीर प्रसाद की रिपोर्ट पर कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गुरुवार को प्रोडक्शन वारंट पर जेल से गिरफ्तार कर लिया गया. इनमें से अजय कुमार बहरोड़ थाना क्षेत्र का और भीम सिंह तिजारा क्षेत्र का रहने वाला है. आरोपी अजय कुमार दुष्कर्म के मामले में जेल में सजा काट रहा है. पुलिस ने बताया कि इनसे पूछताछ भी की जा रही है कि मोबाइल इनके पास कहां से आया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details