भिवाड़ी (अलवर). जिला के यूआईटी फेज थर्ड थाना क्षेत्र में दो नाबालिग बालिकाओं के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
पढ़ें- अजमेर: शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार
बता दें, शनिवार को यूआईटी फेज थर्ड थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने लिखित शिकायत दर्ज करवाई की दो नाबालिग बालिकाओं को एक युवक गाड़ी में उठा कर ले गया. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने पॉक्सो एक्ट और एससी एसटी में मुकदमा दर्ज कर लिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की.
मामले में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही दोनों नाबालिग बालिकाओं को भी दस्तयाब कर लिया है. साथ ही पुलिस ने आरोपी के कब्जे से कार भी जब्त कर ली है. फिलहाल, पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
भरतपुर में नाबालिग के साथ गैंगरेप
भरतपुरजिले के पहाड़ी थाना क्षेत्र में एकदलित नाबालिग बालिका का अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. शनिवार को पीड़िता के परिजनों ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पहाड़ी थानाधिकारी सुनील कुमार गुप्ता ने बताया कि पहाड़ी थाना क्षेत्र में कुछ लोगों ने एक दलित नाबालिग बालिका का अपहरण कर लिया. इसके बाद आरोपियों ने पीड़िता को नशीली पदार्थ खिलाकर सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. साथ ही आरोपियों ने पीड़िता के साथ मारपीट भी की. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी बालिका को जंगल में छोड़कर फरार हो गए.
गुप्ता ने बताया कि पीड़िता ने घर पहुंचकर परिजनों को घटना के बारे में बताया. इसके बाद परिजनों ने शनिवार को पहाड़ी थाना में मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने मामले में पीड़िता का मेडिकल मुआयना कर जांच शुरू कर दी है.