अलवर. एनईबी थाना पुलिस ने लॉरेंस विश्नोई के नाम पर मार्बल व्यापरी को धमकी देने और रंगदारी मांगने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने 72 घंटों के भीतर आरोपियों को चिन्हित कर उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया है. धमकी देने वाला एक आरोपी व्यापारी की दुकान पर काम करता था, जिसे कुछ माह पहले नौकरी से निकाल दिया गया था. ऐसे में व्यापारी से बदला लेने के लिए उत्तर प्रदेश के एक व्यक्ति के साथ मिलकर धमकी देने की योजना तैयार की थी.
30 लाख की रंगदारी : पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि ओमप्रकाश रुद्राक्ष मार्बल व्यापारी की दुकान पर मैनेजर के पद पर कार्यरत है. ओमप्रकाश ने बताया कि उसे एक नम्बर से मैसेज आया, जिसमें 30 लाख रुपए की रंगदारी मांगी गई थी. रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी थी. धमकी देने वालों ने दुकान, मकान, हथियारों और गोलियों की फोटो भेजी और खुद को लॉरेंस ग्रुप का सदस्य बताया.