किशनगढ़बास (अलवर). जिले के किशनगढ़बास थाना क्षेत्र में मिनी बैंक संचालक को 2 बदमाशों ने जंगल में देसी कट्टे की नोंक पर लूटने की कोशिश की. संचालक के विरोध करने और चिल्लाने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे. जिसके बाद बदमाश अपनी बाइक छोड़कर फरार हो गए. ग्रामीणों ने खेतों में तलाश कर दोनों बदमाशों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.
जानकारी के मुताबिक किशनगढ़बास क्षेत्र के खानपुर गांव स्थित पंजाब नेशनल बैंक का मिनी बैंक संचालक काला सिंह अपने गांव बेवड़ी का बास जा रहा था. रास्ते में 2 बदमाशों ने संचालक को गाड़ी से टक्कर मारकर बैग लूटने की कोशिश की. जब संचालक ने शोर मचाया तो आरोपी डर के मारे भागने लगे.