राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर : बैंक संचालक से लूट की कोशिश नाकाम...ग्रामीणों ने दो को दबोचा - बैंक संचालक को लूटने का मामला

अलवर में एक मिनी बैंक संचालक को 2 बदमाशों ने जंगल में देसी कट्टे की नोंक पर लूटने की कोशिश की. संचालक के विरोध करने और चिल्लाने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आरोपियों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया.

राजस्थान हिंदी न्यूज,  rajasthan latest news  alwar news in hindi  robbery case of alwar
बैंक संचालक को लूटने की कोशिश करते 2 आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Oct 8, 2020, 1:21 PM IST

किशनगढ़बास (अलवर). जिले के किशनगढ़बास थाना क्षेत्र में मिनी बैंक संचालक को 2 बदमाशों ने जंगल में देसी कट्टे की नोंक पर लूटने की कोशिश की. संचालक के विरोध करने और चिल्लाने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे. जिसके बाद बदमाश अपनी बाइक छोड़कर फरार हो गए. ग्रामीणों ने खेतों में तलाश कर दोनों बदमाशों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.

बैंक संचालक को लूटने की कोशिश करते 2 आरोपी गिरफ्तार

जानकारी के मुताबिक किशनगढ़बास क्षेत्र के खानपुर गांव स्थित पंजाब नेशनल बैंक का मिनी बैंक संचालक काला सिंह अपने गांव बेवड़ी का बास जा रहा था. रास्ते में 2 बदमाशों ने संचालक को गाड़ी से टक्कर मारकर बैग लूटने की कोशिश की. जब संचालक ने शोर मचाया तो आरोपी डर के मारे भागने लगे.

यह भी पढ़ें:जोधपुर के मकान में चल रहे देह व्यापार का भंडाफोड़, आर्मी जवान, दलाल सहित 3 महिलाएं गिरफ्तार

वारदात के बाद ग्रामीणों ने खेतों में तलाश कर दोनों बदमाशों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. थानाधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि पकड़े गए दोनों बदमाश हरियाणा के हैं. जिनका नाम मोहसिन और साहिब है. आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने एक देसी कट्टा, जिंदा कारतूस और एक बाइक भी बरामद की है. पकड़े गए बदमाशों में एक नोगावा, रामगढ़ और लक्षमणगढ़ थाने का कुख्यात बदमाश है. फिलहाल पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details