राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर: किशनगढ़बास में ठहरे 19 जमातियों को प्रशासन ने असम किया रवाना - jamati were sent to Assam

अलवर के किशनगढ़बास में 19 जमातियों को गुरुवार को प्रशासन के द्वारा बस से सोशल डिस्टेंसिंग की पालना के साथ असम के लिए रवाना कर दिया गया है. इस दौरान चिकित्सा विभाग की टीम के द्वारा सभी जमातियों की स्क्रीनिंग भी करवाई गई.

अलवर न्यज,  alwar news,  etvbharat news,  rajasthan news,  coronavirus in rajasthan,  किशनगढ़बास में जमाती, जमाती गए असम
जमातियों को रवाना

By

Published : May 14, 2020, 9:10 PM IST

किशनगढ़बास (अलवर).जिले के किशनगढ़बास में दिल्ली मरकज से आए जमात में शामिल 19 जमातियों को गुरुवार को प्रशासन के द्वारा बस से असम के लिए रवाना कर दिया गया है. जमातियों के लिए प्रशासन ने खाने पीने के इंतजाम भी किए है. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग के साथ सभी जमातियों को एक एक सिट पर बैठा कर रवाना किया गया है.

19 जमातियों को प्रसासन ने किया असम रवाना

बता दें कि चिकित्सा विभाग की टीम के द्वारा सभी जमातियों की स्क्रीनिंग करवाई गई है. वहीं किसी भी जमाती में अब किसी प्रकार के लक्षण नहीं मिले है, इसके आधार पर उन्हें घर भेजा जा रहा है.

पढ़ेंःExclusive: कोरोना से जंग जीत ड्यूटी पर लौटे पुलिसकर्मी, कहा- Corona से डरना नहीं बल्कि

जानकारी के अनुसार जिले में मार्च महिने में जमात आए थे और एक जमाती पॉजिटिव आया था. जबकि अन्य सभी जमातियों ने 14 दिन का क्वॉरेंटाइन पूरा करने के दौरान सभी की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आ गई थी, इसके बाद उन्हें ग्रामीणों की निगरानी में मदरसे में होम क्वॉरेंटाइन किया गया था. वहीं 2 महिने से सभी जमाती किशनगढ़बास के भुरपहाड़ी मदरसे में ठहरे हुए थे.

किशनगढ़बास एसडीएम छोटूलाल शर्मा ने बताया कि कोरोना की शुरुआत के समय दो महीने से दिल्ली से आए असम और अन्य राज्य के जमाती अलवर में रुके हुए थे. उनकी मेडिकल टीम से स्क्रीनिंग करवाने के बाद उन्हें असम और आसपास के क्षेत्र में भेजा जा रहा है. वहीं इस दल में एक पॉजिटिव आया था. जो कोरोना से जंग जितने के बाद 28 दिन के क्वॉरेंटाइन पूरा कर चुका है, उसको भी घर भेज दिया गया है.

पढ़ेंःजयपुर में बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा के खिलाफ कांग्रेस ने दर्ज करवाया परिवाद

गौरलतब है कि दिल्ली से आए जमात में कोरोना संक्रमण फैलने के बाद देशभर में जमातियों को ढूढ़ने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया गया था और सभी जमातियों को प्रशासन के द्वारा क्वॉरेंटाइन करवाया गया था. अलवर में 3 जमाती पॉजिटिव पाए गए थे, वहीं सभी किशनगढ़बास क्षेत्र के थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details