राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Beer Missing from Godown : अलवर के सरकारी गोदाम से 65 लाख की 1728 पेटी बीयर गायब, मुकदमा दर्ज - beer missing from government godown in rajasthan

अलवर जिले में लाखों रुपए के बीयर की चोरी का मामला सामने आया है.

सरकारी गोदाम से 65 लाख की 1728 पेटी बीयर गायब
सरकारी गोदाम से 65 लाख की 1728 पेटी बीयर गायब

By

Published : Jun 20, 2023, 10:18 AM IST

Updated : Jun 20, 2023, 1:08 PM IST

अलवर.जिले के औद्योगिक क्षेत्र एम आई ए में स्थित राजस्थान स्टेट बेवरेज कार्पोरेशन लिमिटेड एफ - 48 सरकारी गोदाम प्रबंधक अधिकारी ने स्टॉक बीयर गोदाम कर्मचारी पर 1728 पेटी खुर्द बुर्द करने का आरोप लगाया है. इसके साथ ही उसने उद्योग नगर थाना में लिखित शिकायत भी दर्ज कराई है. शिकायत के अनुसार चोरी हुई बीयर की अनुमानित कीमत तकरीबन 65 लाख रुपए बताई गई है.

उद्योग नगर थाना अधिकारी बिजेंद्र चौधरी ने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र एम आई ए में स्थित सरकारी बीयर गोदाम के प्रबंधक अधिकारी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि मुख्य गोदाम में बीयर कई पेटियां रखवायी थी. जब भौतिक सत्यापन कराया और स्टॉक रजिस्टर चेक किया तो उसमें 1728 पेटी बीयर मौके पर कम पाई गई. स्टाक बीयर पेटी कम होने के बारे में पूछताछ कि गई तो स्टॉक गोदाम कर्मचारी ने कोई संतुष्ट जवाब नहीं दिया, प्रबंधक अधिकारी के अनुसार कर्मचारी ने शराब ठेकेदारों के साथ मिली भगत कर करीब 65 लाख रुपए की बीयर खुर्द बुर्द कर दी है. इस संबंध में बीयर गोदाम अधिकारी ने थाने में लिखित शिकायत दी. जिसका संज्ञान लेते हुए पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

शराब गोदाम में प्रबंधक और सहायक लेखाधिकारी महीने में दो बार स्टॉक की जांच करते हैं. उसका भौतिक सत्यापन भी करते हैं. चाबी गोदाम के सुपरवाइजर के पास ही रहती है. संबंधित कार्मिक ने शराब ठेकेदारों से साठगांठ करके ये गबन को अंजाम दिया है. संबंधित कार्मिक को एपीओ कर दिया गया है. उच्च स्तरीय जांच बैठा दी गई है. विभाग के नियम के अनुसार जांच के बाद ही रिकवरी की कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें भीलवाड़ा में शराब दुकान में चोरी, लाखों की शराब और नकदी हुई पार

Last Updated : Jun 20, 2023, 1:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details