अलवर.जिले के औद्योगिक क्षेत्र एम आई ए में स्थित राजस्थान स्टेट बेवरेज कार्पोरेशन लिमिटेड एफ - 48 सरकारी गोदाम प्रबंधक अधिकारी ने स्टॉक बीयर गोदाम कर्मचारी पर 1728 पेटी खुर्द बुर्द करने का आरोप लगाया है. इसके साथ ही उसने उद्योग नगर थाना में लिखित शिकायत भी दर्ज कराई है. शिकायत के अनुसार चोरी हुई बीयर की अनुमानित कीमत तकरीबन 65 लाख रुपए बताई गई है.
उद्योग नगर थाना अधिकारी बिजेंद्र चौधरी ने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र एम आई ए में स्थित सरकारी बीयर गोदाम के प्रबंधक अधिकारी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि मुख्य गोदाम में बीयर कई पेटियां रखवायी थी. जब भौतिक सत्यापन कराया और स्टॉक रजिस्टर चेक किया तो उसमें 1728 पेटी बीयर मौके पर कम पाई गई. स्टाक बीयर पेटी कम होने के बारे में पूछताछ कि गई तो स्टॉक गोदाम कर्मचारी ने कोई संतुष्ट जवाब नहीं दिया, प्रबंधक अधिकारी के अनुसार कर्मचारी ने शराब ठेकेदारों के साथ मिली भगत कर करीब 65 लाख रुपए की बीयर खुर्द बुर्द कर दी है. इस संबंध में बीयर गोदाम अधिकारी ने थाने में लिखित शिकायत दी. जिसका संज्ञान लेते हुए पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.