अलवर.जिले में कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. यहां लगातार कोरोना मरीजों के सामने आने के बाद आंकड़ा 5816 पर पहुंच गया है. शुक्रवार को अलवर में 171 नए मामले सामने आए हैं. जिले में अब तक कोरोना से 27 लोगों की मौत हो चुकी है.
पढ़ें:जोधपुर : कोरोना संक्रमण के बाद अब प्लाज्मा डोनेशन में भी बनेगा अग्रणी...
राजस्थान में कोरोना के सबसे ज्यादा एक्टिव केस अलवर में हैं. अलवर में इस समय 1704 मरीज एक्टिव हैं. यहां 1431 मरीजों को होम क्वॉरेंटाइन में रखा गया है और प्रशासन लगातार सख्ती बरत रहा है. अलवर में शहरी क्षेत्रों के बाद अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना मरीज मिलने लगे हैं. किशनगढ़बास, खैरथल, तिजारा और नीमराना सहित जिले के सभी क्षेत्रों में लगातार कोरोना मरीज मिल रहे हैं.
वहीं, प्रशासन के तमाम दावों के बावजूद जिले में लगातार हालात खराब हो रहे हैं. जिला कलेक्टर ने अलवर शहर के कोतवाली क्षेत्र में लॉकडाउन लगाया था. इसके बाद मॉडिफाइड लॉकडाउन कोतवाली क्षेत्र में लागू है. वहीं, दूसरी तरफ ग्रामीण क्षेत्रों में भी लगातार प्रशासन की तरफ से सख्ती बढ़ती जा रही है. उसके बाद भी लगातार कोरोना मरीज मिल रहे हैं.