अलवर.जिले में कोरोना का प्रभाव तेजी से बढ़ रहा है. राजस्थान में सबसे ज्यादा एक्टिव केस अलवर जिले में हैं. जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 5,300 के आस-पास पहुंच चुकी है. इसके अलावा जिले में एक्टिव केस की संख्या 2,265 है. वहीं, कोरोना से अब तक 2976 लोग ठीक हो चुके हैं.
पढ़ें:उदयपुर: कोरोना के 40 नए कोरोना संक्रमित मरीज आए सामने, कुल संख्या पहुंची 1683
अलवर में सोमवार को जयपुर से आई रिपोर्ट के अनुसार 165 नए कोरोना संक्रमित मामले सामने आए हैं. जिले के बिगड़ते हालात से साफ है कि आने वाले समय में परेशानी और बढ़ सकती है. दूसरी तरफ जिले में कोरोना से मरने वाले लोगों की संख्या में भी बढ़ोतरी हो रही है. सोमवार को गुरुग्राम के एक अस्पताल में इलाज के दौरान अलवर के एक होटल कारोबारी की मौत का मामला सामने आया. इसके अलावा भिवाड़ी क्षेत्र में एक व्यक्ति की कोरोना से मौत हुई.
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक अलवर में अब तक कोरोना से 25 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि जिले के रहने वाले कुल 28 लोगों की मौत कोरोना की वजह से हुई है. दरअसल, अलवर के कुछ लोगों की मौत जयपुर दिल्ली और आस-पास के क्षेत्रो में इलाज के दौरान हुई है.