राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर में सामने आए 165 नए कोरोना संक्रमित, एक्टिव केसों की संख्या हुई 2,265 - अलवर में कोरोना संक्रमित

अलवर में सोमवार को जयपुर से आई रिपोर्ट के अनुसार 165 नए कोरोना संक्रमित मामले सामने आए हैं. साथ ही सोमवार को गुरुग्राम के एक अस्पताल में इलाज के दौरान अलवर के एक होटल कारोबारी की मौत का मामला सामने आया. राजस्थान में सबसे ज्यादा एक्टिव केस अलवर जिले में हैं. जिले में एक्टिव केसों की संख्या 2,265 पहुंच गई है.

अलवर न्यूज़, corona patient
अलवर में कोरोना के सबसे ज्यादा एक्टिव केस

By

Published : Aug 11, 2020, 4:17 AM IST

अलवर.जिले में कोरोना का प्रभाव तेजी से बढ़ रहा है. राजस्थान में सबसे ज्यादा एक्टिव केस अलवर जिले में हैं. जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 5,300 के आस-पास पहुंच चुकी है. इसके अलावा जिले में एक्टिव केस की संख्या 2,265 है. वहीं, कोरोना से अब तक 2976 लोग ठीक हो चुके हैं.

पढ़ें:उदयपुर: कोरोना के 40 नए कोरोना संक्रमित मरीज आए सामने, कुल संख्या पहुंची 1683

अलवर में सोमवार को जयपुर से आई रिपोर्ट के अनुसार 165 नए कोरोना संक्रमित मामले सामने आए हैं. जिले के बिगड़ते हालात से साफ है कि आने वाले समय में परेशानी और बढ़ सकती है. दूसरी तरफ जिले में कोरोना से मरने वाले लोगों की संख्या में भी बढ़ोतरी हो रही है. सोमवार को गुरुग्राम के एक अस्पताल में इलाज के दौरान अलवर के एक होटल कारोबारी की मौत का मामला सामने आया. इसके अलावा भिवाड़ी क्षेत्र में एक व्यक्ति की कोरोना से मौत हुई.

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक अलवर में अब तक कोरोना से 25 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि जिले के रहने वाले कुल 28 लोगों की मौत कोरोना की वजह से हुई है. दरअसल, अलवर के कुछ लोगों की मौत जयपुर दिल्ली और आस-पास के क्षेत्रो में इलाज के दौरान हुई है.

पढ़ें:बीकानेर में सोमवार को कोरोना से 1 की मौत, 41 नए पॉजिटिव केस

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने कहा कि लगातार लोगों की मॉनिटरिंग की जा रही है. वहीं, गंभीर लोगों को अस्पताल में भर्ती करके उनका इलाज किया जा रहा है. अलवर शहर कोतवाली क्षेत्र और भिवाड़ी के अलग-अलग क्षेत्रों में लॉकडाउन है. प्रशासन की तरफ से 825 कंटेनमेंट जोन भी बनाए गए हैं, जहां पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं.

राजस्थान में कोरोना मरीजों की संख्या हुई 53,670

राजस्थान में सोमवार को कोरोना के 1,173 नए मामले सामने आए हैं और बीते 24 घंटों में प्रदेश में कोरोना से 11 मरीजों की मौत हुई है. इसके बाद प्रदेश में कोरोना मरीजों का कुल आंकड़ा 53,670 पर पहुंच गया है. वहीं, प्रदेश में कोरोना से अब तक 800 लोगों की मौत हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details