अलवर. उत्तर भारत में लगातार हो रही तेज बारिश के चलते सभी नदियां उफान पर हैं. रेलवे ट्रैक पर भी पानी जमा हो गया है. ऐसे में रेलवे ने 16 ट्रेनों को रद्द कर दिया है. जबकि कुछ ट्रेनें आंशिक रद्द की गई हैं. रेलवे के अधिकारियों ने कहा कि यात्री घर से निकलते समय ट्रेन की स्थिति पता करके निकलें.
सरहिंद-नांगल डेम, चंडीगढ़-सानेहवाल, सहारनपुर-अम्बाला एवं अम्बाला-दिल्ली रेलखण्डों के मध्य रेलवे ट्रैक पर पानी जमा होने की सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि गाड़ी संख्या 14711, ऋषिकेश-श्रीगंगानगर 10 जुलाई को रद्द रहेगी. गाड़ी संख्या 14712, श्रीगंगानगर-ऋषिकेश 10 व 11 जुलाई को रद्द रहेगी. गाड़ी संख्या 14646, जम्मूतवी-जैसलमेर 10 जुलाई को रद्द रहेगी. गाड़ी संख्या 14645, जैसलमेर-जम्मूतवी 10 जुलाई को रद्द रहेगी. गाड़ी संख्या 14717, बीकानेर-हरिद्वार 10 जुलाई को रद्द रहेगी. गाड़ी संख्या 14718, हरिद्वार-बीकानेर 11 जुलाई को रद्द रहेगी.
पढ़ें:अलवर-मथुरा के बीच नई ट्रेन शुरू, हजारों यात्रियों को मिलेगी राहत
गाड़ी संख्या 14795, भिवानी-कालका 11 जुलाई को रद्द रहेगी. गाड़ी संख्या 14796, कालका-भिवानी 11 जुलाई को रद्द रहेगी. गाड़ी संख्या 12984, चंडीगढ-अजमेर 10 जुलाई को रद्द रहेगी. गाड़ी संख्या 12983, अजमेर-चंडीगढ 11 जुलाई को रद्द रहेगी. गाड़ी संख्या 19412, दौलतपुर चौक-साबरमती 11 जुलाई को रद्द रहेगी. गाड़ी संख्या 14527, बठिण्डा-श्रीगंगानगर 10 जुलाई को रद्द रहेगी. गाड़ी संख्या 14528, श्रीगंगानगर-बठिण्डा 10 जुलाई को रद्द रहेगी. गाड़ी संख्या 19613, अजमेर-अमृतसर 10 जुलाई को रद्द रहेगी. गाड़ी संख्या 19612, अमृतसर- अजमेर 11 जुलाई को रद्द रहेगी. गाड़ी संख्या 14888, बाड़मेर-ऋषिकेश 11 जुलाई को रद्द रहेगी.