राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर के बानसूर में अचानक 15 बकरियों की मौत, सही जानकारी के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार - awaiting post mortem report correct information

अलवर के बानसूर से एक चौकाने वाली खबर आई है. यहां एक बंजारे के बाड़े में अचानक एक-एक करके 15 बकरियों की मौत हो गई. पशु चिकित्सक ने फूड प्वाइजनिंग का अंदेशा जताया है. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि सही जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मिल सकेगी.

15 goats died suddenly in alwar bansur
अलवर के बानसूर में अचानक 15 बकरियों की मौत

By

Published : Mar 23, 2023, 10:57 PM IST

अलवर. जिले के बानसूर में जहरीला पदार्थ खाने से 15 बकरियों की मौत का मामला सामने आया है. बानसूर कस्बे के सुभाष सर्किल के पास बकरियों के एक के बाद एक करके मौत होने से सनसनी फैल गई है. अभी तक करीब 15 बकरियों की मौत हो चुकी है. वहीं मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया. बकरियों के पेट पर आफरा (पेट फूल जाना) होने से यह मौत हो रही हैं. स्थानीय लोगों द्वारा पशु चिकित्सकों को फोन कर मौके पर बुलवाकर बकरियों का इलाज करवाया जा रहा है. हालांकि अभी तक बकरियों के मरने का वास्तविक कारण नहीं पता चल सका है.

फूड प्वाइजनिंग का संदेहःसूचना पर उपनिदेशक ब्लाक पशु चिकित्सा एवं स्वास्थ्य बानसूर डॉ. प्रवीण नारनोलिया, नायब तहसीलदार रामनिवास सूठवाल, पटवारी सुभाष गुर्जर व रोशन पहुंचे और उन्होंने मौका मुआयना किया. उपनिदेशक ब्लाक पशु चिकित्सा एवं स्वास्थ्य बानसूर डॉ. प्रवीण नारनोलिया ने बताया कि पप्पू बंजारा निवासी किशोरी भीकमपुर से बकरियां चराने के लिए आया हुआ था. सुभाष चौक के पास वह तम्बू लगाकर डेरा डालकर रह रहा है. पप्पू बंजारा ने बताया कि हर रोज की तरह बकरियों को चराने के लिए नोंदावाली ढाणी की ओर से वापस लाकर बाड़े में बांधा गया. इसके बाद अचानक एक के बाद एक करके बकरियों के मरने का सिलसिला शुरू हो गया.उपनिदेशक ब्लाक पशु चिकित्सा एवं स्वास्थ्य बानसूर डॉ. प्रवीण नारनोलिया अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने बकरियों के इलाज शुरू कर दिया. डॉ. प्रवीण नारनोलिया बताया कि बकरियां फूड प्वाइजनिंग का शिकार लग रही हैं.

ये भी पढ़ेंःपाली: जहरीली झाड़ी खाने से 35 बकरियों की मौत

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मिलेगी सही जानकारीःपीड़ित पशुपालक ने बताया कि सुबह बकरियों को चराने के लिए ले गया था. जहां सरसों के खाली खेत हो जाने पर खेतों में चारा रखकर वापस अपने बाड़े में लेकर आया. तभी अचानक एक के बाद एक बकरियों की मौत होने लग गई. यह देखकर पशुपालक के परिजनों ने चीख-पुकार शुरू कर दी. आसपास के दुकानदार दौड़कर उनके बाड़े में पहुंचे तो देखा कई बकरियां मरी पड़ीं हैं. गमीणों की सहायता से पशु चिकित्सकों को बुलाया गया और बकरीयों का इलाज शुरू किया गया. बकरियों की मौत होने से पशुपालक परिवार में मातम छा गया है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया. वहीं परिवार के छोटे बच्चे भी अपनी बकरियों देखकर रो रहे थे. पशु चिकित्सक डॉ. प्रवीण नारनोलिया ने बताया कि वास्तव में किन कारणों से बकरियों की मौत हुई है. इसकी सही जानकारी पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगी.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details