अलवर. जिले के बानसूर में जहरीला पदार्थ खाने से 15 बकरियों की मौत का मामला सामने आया है. बानसूर कस्बे के सुभाष सर्किल के पास बकरियों के एक के बाद एक करके मौत होने से सनसनी फैल गई है. अभी तक करीब 15 बकरियों की मौत हो चुकी है. वहीं मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया. बकरियों के पेट पर आफरा (पेट फूल जाना) होने से यह मौत हो रही हैं. स्थानीय लोगों द्वारा पशु चिकित्सकों को फोन कर मौके पर बुलवाकर बकरियों का इलाज करवाया जा रहा है. हालांकि अभी तक बकरियों के मरने का वास्तविक कारण नहीं पता चल सका है.
फूड प्वाइजनिंग का संदेहःसूचना पर उपनिदेशक ब्लाक पशु चिकित्सा एवं स्वास्थ्य बानसूर डॉ. प्रवीण नारनोलिया, नायब तहसीलदार रामनिवास सूठवाल, पटवारी सुभाष गुर्जर व रोशन पहुंचे और उन्होंने मौका मुआयना किया. उपनिदेशक ब्लाक पशु चिकित्सा एवं स्वास्थ्य बानसूर डॉ. प्रवीण नारनोलिया ने बताया कि पप्पू बंजारा निवासी किशोरी भीकमपुर से बकरियां चराने के लिए आया हुआ था. सुभाष चौक के पास वह तम्बू लगाकर डेरा डालकर रह रहा है. पप्पू बंजारा ने बताया कि हर रोज की तरह बकरियों को चराने के लिए नोंदावाली ढाणी की ओर से वापस लाकर बाड़े में बांधा गया. इसके बाद अचानक एक के बाद एक करके बकरियों के मरने का सिलसिला शुरू हो गया.उपनिदेशक ब्लाक पशु चिकित्सा एवं स्वास्थ्य बानसूर डॉ. प्रवीण नारनोलिया अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने बकरियों के इलाज शुरू कर दिया. डॉ. प्रवीण नारनोलिया बताया कि बकरियां फूड प्वाइजनिंग का शिकार लग रही हैं.