रामगढ़(अलवर). प्रधानाचार्य रमेश चंद्र पालीवाल की अध्यक्षता में आयोजित समापन शिविर में संदर्भ केंद्र नसवारी विद्या आश्रम,संगम सीनियर सेकेंडरी स्कूल गोविंदगढ़ में संदर्भ केंद्र रामगढ़ ओपन बोर्ड कक्षा 10वीं 12वीं के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया.
रामगढ़ कस्बे में हुआ शिविर का समापन शिविर में 391 में से 220 छात्र-छात्राओं ने अपनी सहभागिता दर्ज कराई. शिविर के दौरान अभ्यर्थियों की शिक्षण संबंधी अधिकांश समस्याओं का 15 दिन में समाधान करने का प्रयास किया गया.
शिविर प्रभारी सुरेश नागपाल ने बताया, कि शिविर के दौरान विभागीय नियमों और आदेशों का पालना करते हुए इसे अधिकतम उपयोगी बनाने में शिक्षकों ने भरपूर सहयोग दिया.साथ ही साथ छात्रों के विषय संबंधी समस्याओं को हल करने का प्रयास किया गया गया.
पढ़ें:साल 1971 में पाक को दंड दिया गया था तो आज क्यों नहीं दिया जा सकता : तोगड़िया
इस दौरान शिक्षक शौकीन खान, सरस्वती रमण वशिष्ठ, रोहिताश रसगणिया, कमल माटा, पवन कुमार, संजय गुप्ता, गिर्राज मित्तल, नीरज गोयल, असलम खान,अजीत जैन, रमेश चंद ने 15 दिवसीय शिविर में अपनी सेवाएं प्रदान की.