अलवर. किशनगढ़बास थाना क्षेत्र अंतर्गत अलवर-दिल्ली सड़क मार्ग पर बंबोरा घाटी के पास ट्रक को ओवरटेक करते समय एक लोडिंग टेंपो पलट गया. जिसमें चालक सहित 14 वर्षीय किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया.
घटना की सूचना संबंधित थाने को दी गई. मौके पर मौजूद लोगों की सहायता से दोनों घायलों को किशनगढ़बास सीएचसी भर्ती कराया गया. जहां गंभीर हालत होने के चलते किशोर को अलवर के राजकीय सामान्य चिकित्सालय में उपचार के लिए रेफर किया गया. जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. हालांकि घायल चालक का उपचार अभी जारी है.
किशनगढ़बास थाने के सहायक उपनिरीक्षक शिवदयाल ने बताया कि थाना क्षेत्र अंतर्गत अलवर-दिल्ली सड़क मार्ग पर बंबोरा घाटी के पास लोडिंग टेंपो की ओर से ट्रक को ओवरटेक करने के दौरान टेंपो पलट गया.