राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर : कांग्रेस कार्यालय में मनाया गया पार्टी का 136वां स्थापना दिवस - Subhash Chowk Congress Office in Alwar

अलवर में सोमवार को कांग्रेस पार्टी का 136वां स्थापना दिवस सुभाष चौक स्थित जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर मनाया गया. इस मौके पर श्रम मंत्री टीकाराम जूली ने झंडारोहण किया.

अलवर न्यूज, राजस्थान न्यूज, rajasthan news, alwar news
कांग्रेस पार्टी का 136वां स्थापना दिवस

By

Published : Dec 28, 2020, 8:34 PM IST

अलवर.जिले में कांग्रेस का 136वां स्थापना दिवस सुभाष चौक स्थित जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर मनाया गया. इस मौके पर श्रम मंत्री टीकाराम जूली ने झंडारोहण किया. इस अवसर पर कार्यालय में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया.

कांग्रेस पार्टी का 136वां स्थापना दिवस

इस विचार गोष्ठी में श्रम मंत्री टीकाराम जूली, नगर परिषद सभापति बीना गुप्ता, कांग्रेस जिला अध्यक्ष योगेश मिश्रा सहित अन्य पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे. श्रम मंत्री टीकाराम जूली ने स्थापना दिवस के मौके पर बताया कि कांग्रेस पार्टी का इस देश के लिए महत्वपूर्ण योगदान रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने इस देश को एकजुट और अखंड रखा.

उन्होंने कहा कि देश की आजादी के लिए कांग्रेस के नेताओं ने अपना पूरा जीवन इस देश की आजादी की लड़ाई के अंदर निकाला और जेलों के अंदर निकाला है. उन्होंने आगे कहा कि जब हमारा देश आजाद हुआ था, उस समय देश के अंदर सुई तक नहीं बनती थी और आज देश उत्पादन में अग्रणी हो गया है.

पढ़ें:बीकानेर: कांग्रेस देहात ने पार्टी दफ्तर पर ध्वज फहराकर मनाया स्थापना दिवस

यह सब कांग्रेस पार्टी की ही देन है. उन्होंने कहा कि इस देश में चाहे किसान हो गरीब हो या अमीर हो सभी को कांग्रेस पार्टी ने साथ लेकर चलने का काम किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी पर पूरे देश को गर्व है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details