भिवाड़ी (अलवर).चोपानकी थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से रखे गए विस्फोटक पदार्थ के जखीरे को जब्त किया है. थाना अधिकारी मुकेश कुमार के मुताबिक यह कार्रवाई चोपानकी थाना क्षेत्र के सारे कला गांव में की गई है. जहां मुखबिर की सूचना पर दबिश देते हुए पाया गया कि एक छप्परपोश नुमा घर, जिसमें पशु चारा भरा हुआ था. उसी के नीचे छुपाकर विस्फोटक पदार्थ रखा हुआ था.
जानकारी के मुताबिक जिस घर में विस्फोटक पदार्थ पाया गया है, वह घर सारे कला निवासी जमील नामक व्यक्ति का है. फिलहाल, इस बात की जानकारी नहीं लग पाई है कि यह विस्फोटक पदार्थ यहां क्यों और कैसे लाया गया, इसको लेकर पूछताछ जारी है. पुलिस के मुताबिक 13 कट्टा अमोनियम नाइट्रेट, 1 हजार से अधिक जिलेटिन और 11 फ्यूज वायर जब्त किए गए हैं. चोपानकी थाना पुलिस आरोपी के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्जकर कार्रवाई में जुट गई है. आरोपी जमील की सरगर्मियों से तलाश जारी है.