अलवर. प्रदेश के मंत्री बीडी कल्ला ने कहा ईस्टर्न कैनाल परियोजना की डीपीआर बनाकर सरकार को भेजी गई है. वहीं 3700 करोड़ की लागत वाली इस योजना की मंजूरी मिलते ही अलवर सहित प्रदेश के 13 जिलों को इसका लाभ मिलेगा.
बीडी कल्ला ने ईटीवी भारत से की विशेष बातचीत बता दें कि बीडी कल्ला अलवर दौरे पर पहुंचे. जिस दौरान मंत्री ने ईटीवी भारत से विशेष बातचीत की. जिसमें कल्ला ने कहा कि सरकार प्रत्येक व्यक्ति को रोटी, कपड़ा और मकान देने के लक्ष्य पर काम कर रही है. प्रदेश के प्रत्येक युवा को रोजगार मिले, इसके तहत तेजी से काम चल रहा है. वहीं कई आवासीय योजनाओं की मदद से लोगों को आवास उपलब्ध कराए जा रहे हैं. साथ ही खाद्य सुरक्षा के तहत गरीब और निचले स्तर के लोगों को भोजन उपलब्ध कराने के भी प्रयास किए जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें.अलवर : बानसूर में पिता-पुत्र पर युवक की हत्या का मामला दर्ज
उन्होंने कहा कि प्रदेश की बेटियां सुरक्षित रहे और प्रदेश में बेहतर कानून व्यवस्था रहे, इसके लिए भी सरकार काम कर रही है. बेटियों के पक्ष में सरकार ने कई कानून बनाए हैं. साथ मंत्री कल्ला ने कहा कि अलवर राजस्थान का सिंह द्वार है. वहीं औद्योगिक नगरी भी अलवर को कहा जाता है. इसलिए अलवर और प्रदेश सरकार का विशेष ध्यान है. अलवर में जरूरतों के हिसाब से संसाधनों की काफी कमी है. अलवर से इस प्रदेश के 13 जिलों के लिए ईस्टर्न कैनाल परियोजना बनाई गई है. इसकी डीपीआर तैयार कर सरकार को भेजी गई है.
यह भी पढ़ें. रामगढ़ सीएचसी में मनाया गया पीएम मातृत्व दिवस, गर्भवती महिलाओं की हुई निःशुल्क जांच
इस परियोजना की मंजूरी मिलते ही प्रदेश के 13 जिलों को भरपूर पानी मिलेगा. सरकार की तरफ से जल्द से जल्द इस योजना पर काम शुरू करने का प्रयास किया जाएगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार आम आदमी की सरकार है. इस सरकार में लगातार आम आदमी को फायदा पहुंचाने के लिए योजना बनाई जा रही है. जिसका सीधा लाभ आम आदमी को मिल रहा है.