राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पंचायती राज चुनाव : राजगढ़ में नामांकन के आखिरी दिन भरे गए 124 पर्चे - अलवर सरस डेयरी दूध

अलवर के राजगढ़ में शुक्रवार को नगर पालिका चुनाव के अंतिम दिन उपखंड कार्यालय पर भारी भीड़ देखने को मिली. पालिका पार्षद पद के लिए अब तक 348 नामांकन भरे जा चुके है. रिटर्निंग अधिकारी ने बताया कि 3 दिसंबर को 3 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे.

nomination of officer municipality election, नगर पालिका चुनाव का नामाकंन
नगर पालिका चुनाव का नामाकंन

By

Published : Nov 27, 2020, 10:41 PM IST

राजगढ़ (अलवर). नगर पालिका चुनाव को लेकर शुक्रवार को अंतिम दिन उपखंड कार्यालय पर भारी भीड़ देखने को मिली. दोनों पार्टी कांग्रेस और बीजेपी के प्रभारियों ने अंतिम समय में पार्टी सिंबल रिटर्निग अधिकारी केशव कुमार मीणा को सौंपे. अधिकांश प्रत्याशी निर्दलीय फार्म भरते हुए देखे गए.

वहीं भाजपा ने 35 वार्डो में 30 टिकट दिए. कांग्रेस ने मात्र 09 उम्मीदवारों की सूची रिटर्निग अधिकारी केशव कुमार मीणा को सौंपी. वहीं देखने की बात यह रही कि नगर पालिका अध्यक्ष बनाने के लिए 18 पार्षदों की जरूरत होती है, लेकिन कांग्रेस ने मात्र 09 ही टिकट प्रत्याशियों को दिए. इसके अलावा निर्दलीय प्रत्याशी चुनावी मैदान में अपना भाग आजमा रहे हैं. आमजन में इस बात की भी चर्चा रही कि दोनों ही पार्टीयों भाजपा और कांग्रेस 35 वार्डो में अपने पूरे प्रत्याशी नहीं उतार पाई.

पढ़ेंःझालावाड़ में यहां पंचायत चुनाव का बहिष्कार...भाजपा-कांग्रेस के खिलाफ जमकर हुई नारेबाजी

अंतिम दिन 124 नामांकन पत्र हुए दाखिल

नगरपालिका के होने वाले चुनावों में नामांकन प्रक्रिया शुरू होने के चौथे दिन 124 लोगों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए. रिटर्निंग अधिकारी केशव कुमार मीणा ने बताया कि शुक्रवार को वार्ड नं 1 से 06, वार्ड 2 से 02, वार्ड 3 से 11, वार्ड 4 से 05, वार्ड 5 से 02, वार्ड 6 से 02, बार्ड 7 से 03, वार्ड 8 से 03, वार्ड 9 से 07, वार्ड 10 से 02, वार्ड 11 से 01, बार्ड 12 से 11, वार्ड 13 से 01, वार्ड 15 से 05, वार्ड 16 से 03, वार्ड 17 से 03, वार्ड 18 से 03, वार्ड 19 से 04, वार्ड 20 से 02, वार्ड 21 से 01, वार्ड 22 से 03, वार्ड 23 से 02, वार्ड 24 से 03, वार्ड 25 से 02, वार्ड 26 से 03, वार्ड 27 से 09, वार्ड 28 से 01, वार्ड 29 से 03, वार्ड 30 से 07, वार्ड 31 से 01, वार्ड 32 से 05, वार्ड 33 से 02, वार्ड 34 से और वार्ड 35 से 02 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र भरे है. कुल 124 व्यक्तियों ने नामांकन भरे हैं. पालिका पार्षद पद के लिए अब तक 348 नामांकन भरे जा चुके है. रिटर्निंग अधिकारी ने बताया कि 3 दिसंबर को 3 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे.

अलवर सरस डेयरी के दूध की बढ़ी डिमांड

वहीं अलवर सरस डेयरी के दूध की डिमांड एक बार फिर से बढ़ने लगी है. कोरोना काल के दौरान दूध की डिमांड कम हो गई थी. इससे डेयरी को खासा नुकसान पहुंच रहा था. साथ ही दूध का पाउडर बनाना पड़ रहा था, लेकिन एक बार फिर से दूध की डिमांड बढ़ने लगी है. अलवर डेयरी का दूध दिल्ली तक सप्लाई होता है. गुणवत्ता में बेहतर होने के कारण इसकी डिमांड अन्य जगहों की तुलना में ज्यादा रहती है.

पढ़ेंःनगर पालिका चुनावों को लेकर भाजपा ने जारी की प्रत्याशियों के नामों की सूची

अलवर सरस डेयरी प्लांट में डेढ़ लाख लीटर दूध स्टोर करने की क्षमता है. कोरोना काल के दौरान दूध की डिमांड 80 से एक लाख लीटर के बीच में रह गई थी, लेकिन अब फिर से दिवाली और शादियों के सीजन के चलते डिमांड बढ़ने लगी है. प्रतिदिन डेढ़ लाख से अधिक लीटर दूध की डिमांड आ रही है. साथ ही डेयरी प्रशासन की तरफ से भी डेढ़ लाख लीटर दूध सप्लाई किया जा रहा है. अलवर डेयरी का दूध अलवर के अलावा मेवात, गुड़गांव, दिल्ली और फरीदाबाद सहित आसपास एनसीआर क्षेत्र में सप्लाई होता है. अलवर से दिल्ली कैंट में भी विशेष सप्लाई दूध की जाती है. गुणवत्ता में बेहतर होने के चलते एनसीआर के शहरों में दूध की डिमांड अन्य जगहों की तुलना में ज्यादा रहती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details