बानसूर (अलवर). कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए सरकार ने पूरे देश में लॉकडाउन घोषित किया हुआ है. ऐसे में काम धंधा बंद होने की वजह से प्रवासी मजदूर अपने गृहराज्यों को लौट रहे हैं. लेकिन इसी दौरान कई बड़े हादसे सामने आए हैं. जिसके बाद प्रशासन सतर्क हो गया है और प्रवासियों की निगरानी शुरू कर दी है. इसी क्रम में रविवार को बानसूर के बुटेरी टोल टैक्स पर प्रवासी मजदूरों की निगरानी के लिए बनाए गए नाके पर गोरखपुर जा रहे 11 प्रवासी मजदूरों को रोका गया. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे तहसीलदार ने इन मजदूरों की टोल नाके पर ही खाने की व्यवस्था की.
तहसीलदार जगदीश बेरवा ने बताया कि, ये मजदूर गंगानगर की शुगर मिल में काम करते थे. काम बंद हो जाने की वजह से ये लोग साईकिल सो ही अपने घर की ओर निकल लिए. दुर्घटना की संभावना को देखते हुए और दूरी अधिक होने पर साईकिल से न जाने की समझाइश की. जिस पर प्रवासी मजदूर सहमत हो गए. जिसके बाद इन्हें बानसूर स्कूल में चल रहे रिलीफ कैंप में रुकवाया गया है. अब इनको ट्रेन या बसों से सकुशल घर भेजा जाएगा.
पढ़ेंःसैन समाज का दर्द, कहा- खाने के लाले पड़ गए, हमारी भी दुकान खुलवा दो साहब