राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर: 105 पेटी अवैध शराब से भरी पिकअप जब्त, एक गिरफ्तार - rajasthan news in hindi

अलवर जिले से गुजरते दिल्ली-जयपुर हाइवे पर शाहजहांपुर टोल पर अवैध शराब से भरी पिकअप अलवर पुलिस ने जब्त की है. पिकअप से पुलिस ने शराब की 105 पेटियां पकड़ी हैं. 70 पेटी बियर और 35 पेटी विस्की इसमें शामिल है.

illegal liquor in pickup, illegal liquor in alwar, one arrested in alwar, अलवर में अवैध शराब, अलवर में एक गिरफ्तार, अवैध शराब का कारोबार, ALWAR NEWS
अलवर में 105 पेटी अवैध शराब से भरी जब्त

By

Published : Sep 7, 2020, 4:06 PM IST

अलवर (बहरोड़). जिले की बहरोड़ थाना पुलिस ने दिल्ली-जयपुर हाइवे पर शाहजहांपुर टोल के पास से अवैध शराब से भरी एक पिकअप जब्त की है. पिकअप से शराब की 105 पेटियां पुलिस ने जब्त की है. पुलिस के मुताबिक, देर रात गस्त के दौरान नीमराणा टोल टैक्स के पास वाहनों की सघन जांच की जा रही थी इसी दौरान अवैध शराब से भरी पिकअप भी वहीं पहुंची और जांच के दौरान पकड़ी गई.

अलवर में 105 पेटी अवैध शराब से भरी जब्त

पुलिस के मुताबिक, पूछताछ करने के दौरान आरोपी तस्कर कोई जवाब नहीं दे पाया इसके बाद पुलिस ने शराब को जब्त कर लिया. पुलिस ने पिकअप चालक विष्णु सैनी को भी गिरफ्तार कर लिया है जिससे पूछताछ की जा रही है.

ये भी पढ़ें:कोटा: कोरोना मरीजों के बारे में अटेंडेंट को फोन पर भी मिलेगी जानकारी, अब होगी ऐसी व्यवस्था

पिकअप गाड़ी से बरामद की गई शराब राजस्थान मार्का की है. शराब का बाहर से लेबल अलग और कवर के अंदर शराब दूसरी पाई गई है. पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर अन्य आरोपियों के बारे में पूछताछ कर रही है.

पुलिस ने कैसे पकड़ा:

नीमराणा DSP लोकेश मीणा ने देर रात गस्त के दौरान नीमराणा टोल टैक्स के पास वाहनों की सघन जांच कर रहे थे. इस दौरान अवैध शराब से भरी पिकअप वहां पहुंची और पकड़ी गई. पुलिस ने पूछताछ करने पर आरोपी ड्राइवर सही जवाब नहीं दे पाया. पुलिस ने शराब को जब्त कर पिकअप चालक विष्णु सैनी को गिरफ्तार कर लिया है जिससे पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details