अलवर (बहरोड़). जिले की बहरोड़ थाना पुलिस ने दिल्ली-जयपुर हाइवे पर शाहजहांपुर टोल के पास से अवैध शराब से भरी एक पिकअप जब्त की है. पिकअप से शराब की 105 पेटियां पुलिस ने जब्त की है. पुलिस के मुताबिक, देर रात गस्त के दौरान नीमराणा टोल टैक्स के पास वाहनों की सघन जांच की जा रही थी इसी दौरान अवैध शराब से भरी पिकअप भी वहीं पहुंची और जांच के दौरान पकड़ी गई.
पुलिस के मुताबिक, पूछताछ करने के दौरान आरोपी तस्कर कोई जवाब नहीं दे पाया इसके बाद पुलिस ने शराब को जब्त कर लिया. पुलिस ने पिकअप चालक विष्णु सैनी को भी गिरफ्तार कर लिया है जिससे पूछताछ की जा रही है.
ये भी पढ़ें:कोटा: कोरोना मरीजों के बारे में अटेंडेंट को फोन पर भी मिलेगी जानकारी, अब होगी ऐसी व्यवस्था