राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Road Accident in Alwar : शादी समारोह में आए बालक को पिकअप गाड़ी ने मारी टक्कर, मौत - Rajasthan Hindi News

अलवर के बानसूर में शादी समारोह में आए एक बालक को पिकअप गाड़ी ने टक्कर मार दी. हादसे (Road Accident in Alwar) में बालक की मौत हो गई.

Boy dies after Pickup Hits him in Alwar
Boy dies after Pickup Hits him in Alwar

By

Published : May 7, 2023, 2:34 PM IST

बालक को पिकअप गाड़ी ने मारी टक्कर

बानसूर (अलवर).बानसूर में एक शादी समारोह में आए 10 वर्षीय बालक की रविवार को सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. बालक अपने रिश्तेदार के घर शादी में गया हुआ था. सूचना पर बानसूर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली. पुलिस ने बालक के शव को उपजिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

बानसूर थाने के हेड कांस्टेबल राम रतन ने बताया कि बानसूर के गांव बाबरिया निवासी बालक दक्ष (10) अपने रिश्तेदार की शादी समारोह में बानसूर के गांव माजरा रावत आया हुआ था. शादी के बाद दूल्हा-दुल्हन को देव पूजन के लिए ले जाया जा रहा था. बालक खेलते-खेलते बीच सड़क पर चला गया. इसी दौरान एक पिकअप गाड़ी ने उसे टक्कर मार दी और उसके बाद चालक मौके से फरार हो गया. हादसे में बालक गंभीर रूप से घायल हो गया. परिजन आनन-फानन में बालक को बानसूर की उप जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद बच्चे को मृत घोषित कर दिया.

पढ़ें. राजस्थान : चूरू में ट्रैलर ने वैन को मारी टक्कर, 4 लोगों की मौत

इसके बाद पुलिस को भी घटना की सूचना दी गई. पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. साथ ही घटनास्थल पर जाकर मौका-मुआयना किया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. परिजनों की ओर से रिपोर्ट देने के बाद कार्रवाई की जाएगी. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. हादसे के बाद से पूरे घर में मातम पसरा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details