बहरोड़ (अलवर).जिले के बहरोड़ में विक्रम उर्फ पपला गुर्जर फरारी मामले के बाद एसओजी और एटीएस की ओर से गिरफ्तार किए गए 20 इनामी बदमाशों को बुधवार को बहरोड़ जेल से राजस्थान के अलग-अलग जेलों में शिफ्ट किया गया है.
लेकिन, इस मामले में जेल प्रशासन कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया है. वहीं, पूरे मामले को लेकर जेल प्रशासन कैमरे से बचता हुआ नजर आया. प्रशासन का कहना था कि जब तक अधिकारियों का आदेश नहीं मिलेगा तब तक हम कुछ नहीं बता पाएंगे. बता दें कि विक्रम उर्फ पपला गुर्जर फरारी मामले के बाद एसओजी और एटीएस की ओर से गिरफ्तार किए गए 20 इनामी बदमाशों को बहरोड़ जेल में रखा गया था. जिसके बाद सुरक्षा को लेकर बहरोड़ जेल प्रशासन सतर्क था.