राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

लॉकडाउन के बाद भी अलवर में बढ़ रहे कोरोना केस, जिला कलेक्टर ने व्यापारियों से मदद करने की अपील की

अलवर में रविवार को 1 हजार 207 नए कोरोना पॉजिटिव केस दर्ज किए गए हैं. जिसके बाद जिला कलेक्टर ने कारोबारी और व्यापारियों से प्रशासन स्वास्थ्य विभाग की मदद करने की अपील की. उन्होंने कहा कि यह समय मदद का है. सभी को एक साथ मिलकर एक दूसरे की मदद करनी चाहिए.

अलवर में 1 हजार कोरोना केस  Rajasthan News
अलवर में बढ़ रहे कोरोना केस

By

Published : May 10, 2021, 2:19 PM IST

अलवर. पूरे प्रदेश में लगातार प्रदेश सरकार की तरफ से सख्ती बरतते हुए लॉकडाउन लगाया गया है. उसके बाद भी कोरोना के संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. जिले में रविवार को 1 हजार 207 नए कोरोना पॉजिटिव आ गए. जिसमें सबसे अधिक अलवर शहर से 386 पॉजिटिव लोग आए. साथ ही अब गांवों में भी पॉजिटिव आने लगे हैं.

अलवर में बढ़ रहे कोरोना केस

रविवार की रिपोर्ट में जिले के अधिकतर ब्लॉक से पॉजिटिव की संख्या 50 से अधिक है. यह संख्या लगातार बढ़ी है. दूसरी तरफ जिला कलेक्टर ने कारोबारी और व्यापारियों से प्रशासन स्वास्थ्य विभाग की मदद करने की अपील की. उन्होंने कहा कि यह समय मदद का है. सभी को एक साथ मिलकर एक दूसरे की मदद करनी चाहिए. जरूरी दवाई इंजेक्शन ऑक्सीजन सिलेंडर कंसंट्रेटर सहित अन्य जरूरी सामान की आवश्यकता पड़ रही है. ऐसे में अस्पताल व जिला प्रशासन की मदद करें.

यह भी पढ़ें.सीएम Gehlot ने ली Corona प्रबंधन समीक्षा बैठक, कहा- लॉकडाउन की हो सख्ती से पालना

अलवर जिले में एक्टिव केस 9 हजार 602 है. ऑक्सीजन बेड पर 640 मरीज भर्ती हैं. वेंटिलेटर पर 84 मरीज कोरोना से जंग लड़ रहे हैं. पिछले कुछ दिनों से 24 घंटे में आने वाले नए संक्रमितों की संख्या 800 से 1 हजार के आसपास थी. जो रविवार को बढ़कर 1200 को पार कर गई है. खास बात यह है कि गांवों में संक्रमण तेजी से फैला है. जिसके कारण अस्पतालों में मरीजों को जगह नहीं मिल रही है. कोरोना की जांच भी पूरी नहीं हो पाती है. कई जगहों से आए दिन शिकायत मिलने लगी है कि कोरोना सैंपल नहीं लिए जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें.COVID-19 : जानें प्रदेश के सभी जिलों का हाल, कहां कितने खाली बचे हैं ऑक्सीजन बेड, ICU और वेंटिलेटर्स

अलवर के जिला कलेक्टर नन्नू मल पहाड़िया ने कहा कि लोगों को सरकार की गाइडलाइन का पालन करना चाहिए. साथ ही उन्होंने कारोबारी पर व्यापारियों से जिला प्रशासन की मदद करने की अपील की. उन्होंने कहा कि जरूरी दवा इंजेक्शन ऑक्सीजन सिलेंडर व जरूरत के सामान जिला प्रशासन व अस्पताल को उपलब्ध कराए जाएं. यह समय एक साथ मिलकर काम करने का है. क्योंकि हालात लगातार खराब हो रहे हैं. ऐसे में हौसला मिलता है. उन्होंने कहा कि मैं उन लोगों का निजी तौर पर भी आभारी रहूंगा जो प्रशासन की मदद करेंगे.

जिले के हालात पर एक नजर

  • रिकवर-1101
  • एक्टिव केस-9602
  • ऑक्सीजन बेड-640
  • आइसीयू-155
  • वेंटिलेटर ​​​​​-84

पॉजिटिव आए मरीज

  • अलवर-386
  • बानसूर-48
  • बहरोड़ ​​​​​-75
  • भिवाड़ी ​​​​​-39
  • खेड़ली ​​​​​​-47
  • किशनगढ़बास ​​​​​​-55
  • कोटकासिम ​​​​​​-72
  • लक्ष्मणगढ़-61
  • मालाखेड़ा ​​​​​​-44
  • मुण्डावर ​​​​​​-53
  • राजगढ़-64
  • रामगढ़-28
  • रैणी ​​​​​​-56
  • शाहजहांपुर ​​​​​​-80
  • थानागाजी ​​​​​​-34
  • तिजारा-65

ABOUT THE AUTHOR

...view details