अलवर. पूरे प्रदेश में लगातार प्रदेश सरकार की तरफ से सख्ती बरतते हुए लॉकडाउन लगाया गया है. उसके बाद भी कोरोना के संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. जिले में रविवार को 1 हजार 207 नए कोरोना पॉजिटिव आ गए. जिसमें सबसे अधिक अलवर शहर से 386 पॉजिटिव लोग आए. साथ ही अब गांवों में भी पॉजिटिव आने लगे हैं.
रविवार की रिपोर्ट में जिले के अधिकतर ब्लॉक से पॉजिटिव की संख्या 50 से अधिक है. यह संख्या लगातार बढ़ी है. दूसरी तरफ जिला कलेक्टर ने कारोबारी और व्यापारियों से प्रशासन स्वास्थ्य विभाग की मदद करने की अपील की. उन्होंने कहा कि यह समय मदद का है. सभी को एक साथ मिलकर एक दूसरे की मदद करनी चाहिए. जरूरी दवाई इंजेक्शन ऑक्सीजन सिलेंडर कंसंट्रेटर सहित अन्य जरूरी सामान की आवश्यकता पड़ रही है. ऐसे में अस्पताल व जिला प्रशासन की मदद करें.
यह भी पढ़ें.सीएम Gehlot ने ली Corona प्रबंधन समीक्षा बैठक, कहा- लॉकडाउन की हो सख्ती से पालना
अलवर जिले में एक्टिव केस 9 हजार 602 है. ऑक्सीजन बेड पर 640 मरीज भर्ती हैं. वेंटिलेटर पर 84 मरीज कोरोना से जंग लड़ रहे हैं. पिछले कुछ दिनों से 24 घंटे में आने वाले नए संक्रमितों की संख्या 800 से 1 हजार के आसपास थी. जो रविवार को बढ़कर 1200 को पार कर गई है. खास बात यह है कि गांवों में संक्रमण तेजी से फैला है. जिसके कारण अस्पतालों में मरीजों को जगह नहीं मिल रही है. कोरोना की जांच भी पूरी नहीं हो पाती है. कई जगहों से आए दिन शिकायत मिलने लगी है कि कोरोना सैंपल नहीं लिए जा रहे हैं.