रामगढ़ (अलवर). रामगढ़ में ओड़ेला खनन क्षेत्र में डंपर के नीचे दबने से हेल्पर जुबेर की मौत हो गई. वहीं घटना के बाद डंपर 100 फीट से अधिक गहरी खाई में जा गिरा. जिससे उसमे बैठा दूसरा हेल्पर अमित बाल्मीकि घायल हो गया.
डंपर के नीचे दबकर 1 हेल्पर की मौत पुलिस ने बताया कि मृतक के भाई जमशेद ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसका छोटा भाई जुबेर मानकी की खान में ड्राइवर कय्यूम के डंपर पर हेल्पर के रूप में पत्थर भरने के लिए गया था. रविवार रात करीब 2 बजे डंपर की लंबी लाइन लगी थी.
पढ़ेंःलक्खी मेले के भंडारा शुल्क मामले में कांग्रेस विधायक साफिया का पलटवार, कहा- भाजपा है मुस्लिम विरोधी
ड्राइवर कय्यूम ने उसके भाई से गाड़ी से नीचे उतरकर डंपर में आ रही आवाज को चेक करने को कहा. जब उसका भाई नीचे उतरकर आवाज चेक कर रहा था तो कय्यूम ने लापरवाही से गाड़ी चला दी. जिससे उसका भाई जुबेर डंपर के नीचे दब गया. उसके बाद डंपर करीब 100 फीट गहरी खाई में जा गिरा. रिपोर्ट में बताया कि खाई में गिरने के बाद डंपर पर ही बैठा दूसरा हेल्पर अमित वाल्मीकि घायल हो गया.
पढ़ेंः श्रमिकों के साथ सरकार का भद्दा मजाक, पहले मकान बनाने के लिए दिए पैसे, अब ब्याज सहित लौटाने को कहा
जिसे अन्य डंपर चालकों ने निकालकर सीएसई रामगढ़ पहुंचाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे अलवर रैफर कर दिया गया है. पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.