राजगढ़ (अलवर). टहला थाना क्षेत्र के नीमला-मोतीवाडा सड़क मार्ग स्थित जावली का बाड़ा के समीप सोमवार की देर रात दो बाइकों की भिड़ंत हो गई. जिसमें एक बाइक सवार की मौत हो गयी और एक गंभीर घायल हो गया.
राजगढ़ चिकित्सालय के डॉ. कमलेश मीणा ने बताया कि दुर्घटना में घायल दो व्यक्ति भर्ती हुए थे. जिसमें से रोहिताश्व पुत्र किशनलाल की मृत्यु हो गई. जबकि लीला पुत्र जनसीराम को प्राथमिक उपचार के बाद अलवर रेफर कर दिया गया. टहला थाना के हेड कांस्टेबल बलदेव सिंह ने बताया कि छाजूरामपुरा, मालाखेड़ा निवासी अशोक कुमार पुत्र किशनलाल मीणा ने रिर्पोट पेश कर बताया कि 8 मार्च को उसका छोटा भाई रोहिताश मीणा अपने दोस्त लीलाराम मीणा के साथ बाइक पर बैठकर ग्राम लांकी में कार्य करके अपने गांव लौट रहे थे. जब वे नीमला-मोतीवाडा सड़क मार्ग स्थित जावली का बाड़ा के समीप पहुंचे तो सामने से आ रही एक बाइक चालक ने टक्कर मार दी. जिससे दुर्घटना में उसका भाई रोहिताश और लीलाराम गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें घायल अवस्था मे 108 एम्बुलेंस की सहायता से राजगढ़ चिकित्सालय पहुंचाया.