अलवर. नौगांवा कस्बे में एक ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी. जिससे बाइक सवार ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. वहीं बाइक पर बैठा एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. बाइक पर पीछे बैठे युवक को मांडी खेड़ा हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया गया है.
अलवर में ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर मौके की जानकारी लेने के लिए उपखंड अधिकारी रीगल कुमार पहुंचे. मृतक प्रशांत चौधरी पुत्र रामकिशन चौधरी गांव अग्यारह बगड़ तिराया अलवर राजस्थान का बताया गया है, जो कि दिल्ली द्वारिका में एनएचआई कंपनी में कार्य करता है. युवक अपने गांव अपनी मोटरसाइकिल से दिल्ली से अग्यारह बगड़ तिराया रामगढ़ अलवर जा रहा था, तभी ये हादसा हो गया.
सरदारशहर में भीषण सड़क हादसा, ट्रक और जीप की टक्कर में 6 की मौत...
सरदारशहर क्षेत्र में दूसरे दिन भी घना कोहरा छाए रहने से एक भीषण सड़क हादसा हो गया. सोमवार की सुबह एक ट्रक और जीप की भिड़ंत हो गई. इस सड़क हादसे में 4 महिलाओं सहित छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.
सड़क हादसा सरदारशहर तहसील के भानीपुरा थाना अंतर्गत मेगा हाईवे पर हुआ. जीप में सवार 8 लोग रावतसर से डूंगरगढ़ शोक सभा में सम्मिलित होने जा रहे थे. तभी भानीपुरा के पास सामने से आ रहे एक टमाटर से भरे ट्रक से जीप टकरा गई और दर्दनाक सड़क हादसे में 4 महिला सहित छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.
यह भी पढ़ें.बोलेरो और दूध टैंकर में आमने-सामने की भिड़ंत, 2 की मौत...3 गंभीर घायलों को गाड़ी काट कर निकाला बाहर
हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. हादसे की सूचना भानीपुरा पुलिस को दी गई. भानीपुरा पुलिस एम्बुलेन्स लेकर घटनास्थल के लिए रवाना हुई. मृतकों के शवों को और घायलों को सरदारशहर के राजकीय अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने घायलों का प्राथमिक उपचार किया.