राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर: खेत की डोल को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, एक की मौत, 12 घायल - bloody clash in Alwar

अलवर के पटाकपुर गांव में खेत की डोल को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया. जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं 12 से अधिक लोग घायल हो गए. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

bloody clash in Alwar, अलवर खबर
पटाकपुर गांव में डोल को लेकर दो पक्षों में झगड़ा

By

Published : Mar 8, 2021, 7:49 PM IST

अलवर. पटाकपुर गांव में रविवार शाम खेत की डोल को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया. इस झगड़े में दोनों पक्षों के करीब 12 लोग घायल हो गए. वहीं एक व्यक्ति की मौत हो गई. आसपास के ग्रामीणों ने इस बात की सूचना पुलिस को दी.

पटाकपुर गांव में डोल को लेकर दो पक्षों में झगड़ा

इस मामले की सूचना मिलते ही लक्ष्मणगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायल लोगों को अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान एक पक्ष की व्यक्ति की मौत हो गई. पुलिस ने मृतक का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करा कर सोमवार दोपहर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया.

लक्ष्मणगढ़ थाना अधिकारी अजीत सिंह ने बताया कि थाने पर सूचना मिली कि पटाकपुर गांव में खेत की डोल को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया. इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों के करीब एक दर्जन लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस ने बताया कि इस मामले में आरोपी पक्ष के चार लोग घायल हुए हैं. वहीं दूसरे पक्ष के 8 लोग घायल हुए है लेकिन आरोपी पक्ष के लोगों ने हॉस्पिटल में इलाज नहीं कराया और यहां से फरार हो गए. जहां पर इलाज के दौरान महावीर सिंह की तबीयत ज्यादा खराब हो गई और उसने इलाज के दौरान रविवार देर रात दम तोड़ दिया.

यह भी पढ़ें.किसी और की दुल्हन बनने से पहले प्रेमिका ने प्रेमी संग दी जान, रेलवे ट्रैक पर मिला शव

थानाधिकारी ने बताया कि इस मामले में अभी दोनों पक्षों की ओर से कोई रिपोर्ट नहीं दी गई है. फिर भी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन किया गया है और यह टीम अलग-अलग जगह जाकर दबिश दे रही है. वहीं परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details