रामगढ़ (अलवर).कठूमर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए टिकरी गांव में दबिश देकर स्प्रिट से बनी नकली शराब के 25 कार्टून बरामद किया है. साथ ही एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया है.
दरअसल, कठूमर थाना क्षेत्र में नकली शराब बनाने और बेचने वालों के खिलाफ लगातार अभियान चलाते हुए कार्रवाई के दौरान लक्ष्मणगढ़ के आबकारी थाना प्रभारी नारायण सिंह तोमर के नेतृत्व में मय पुलिस जाब्ते के टिकरी गांव में बुधवार देर रात मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी. ग्राम टिकरी में नकली शराब को बेचने की फिराक में दो लोग घूम रहे हैं. नकली शराब की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उस स्थान पर दबिश दी गई.