अजमेर.शहर के अजमेर क्लॉक टावर थाना इलाके में लेनदेन के विवाद में एक युवक का अपहरण करने की वारदात सामने आई है. आशा गंज क्षेत्र में 23 जुलाई दोपहर को अपहरण की इस वारदात के बारे में पता चलते ही तुरंत हरकत में आई क्लॉक टावर थाना पुलिस की मदद से अपहृत युवक को सही- सलामत छुड़ा लिया गया. इस मामले में क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस ने पीड़ित युवक और आरोपियों को वैशाली नगर क्षेत्र में एक ढाबे से पकड़ा. वही पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. हालाकिं अभी तक की गई जांच में लेन-देन का मामला सामने आया है.
अजमेर: लेनदेन के विवाद में युवक का अपहरण कर पीटा...पुलिस ने बचाई जान - अपहरण
अजमेर क्लॉक टावर थाना इलाके में लेनदेन के विवाद में एक युवक के अपहरण करने की वारदात सामने आई है. लेकिन पुलिस की मदद से अपहृत युवक को सही- सलामत छुड़ा लिया गया.
बताया जा रहा है कि पीड़ित युवक का नाम सनी जैन है और उसका आशागंज झूलेलाल चौक के गोदाम में फार्स्टफूड का ठेला है. पुलिस ने बताया कि 23 जुलाई दोपहर में बाइक कपिल नामक युवक उसको बुलाने आये लेकिन पीड़ित ने जाने से साफ इंकार कर दिया तो आरोपी उसको जबरन बाइक पर बैठाकर ले गए. आरोपी उसे वैशाली नगर स्थित एक ढाबे पर ले गए जहां कुछ युवक पहले से ही मौजूद थे, वहीं मौजूद लोगों ने सनी के साथ मारपीट करते हुए ग्रीमेन्ट उनके नाम कराने का भी दबाव बनाया.
सनी ने अपनी सूजबुझ से अपने भाई को घटना की सूचना दी. जब उसका भाई मौके पर पहुंचा तो आरोपियों ने उसके भाई की भी पिटाई शुरु कर दी. थोड़े ही देर में कंट्रोल रूम की सूचना पर क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और मामले की पड़ताल के बाद अपहरण का मामला दर्ज किया. वही क्लॉक टावर थाना अधिकारी सूर्यभान सिंह के अनुसार मामला लेनदेन से जुड़ा है. पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.