अजमेर. सिविल लाइन थाना इलाके में स्थित केंद्रीय कारागृह में बंद एक युवक की मौत हो गई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है. वहीं इस मौत पर अब तक परिजनों ने कोई संदेह व्यक्त नहीं किया है.
अजमेर सेंट्रल जेल में बंद कैदी की मौत - सेंट्रल जेल
अजमेर सेंट्रल जेल में बंद युवक की मौत हो गई है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है.
दरअसल, मृतक राजेश पिछले 4 साल से अजमेर की सेंट्रल जेल में बंद था. वह झलकारी बाई कॉलोनी अलवर गेट का निवासी था. बताया जा रहा है कि 14 मई की रात उसकी तबियत खराब हो गई. गंभीर हालत के चलते उसकी जेल में ही मौत हो गई. जिसके बाद इसकी जानकारी मृतक के परिजनों को दी गई. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को जेएलएन अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. मृतक के परिजनों के पहुंचने के बाद मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम करवाया गया. जिसके बाद उसे परिजनों को सौंप दिया गया.
सिविल लाइन थाना एएसआई श्योजी राम ने बताया कि राजेश 2017 से जेल में बंद था. वह पिछले काफी दिनों से अस्वस्थ चल रहा था. जिसके चलते मंगलवार यानि 14 मई की रात उसकी मौत हो गई. फिलहाल परिजनों ने कैदी राजेश की मौत पर किसी तरह का संदेह जाहिर नहीं किया है. वहीं मृतक राजेश के परिजनों ने बताया कि राजेश की शादी नहीं हुई थी. वह अजमेर में चोरी की वारदातों के चलते जेल में बंद था.