अजमेर. जिले के क्रिश्चियन गंज थाना इलाके में स्थित हाईटेंशन लाइन के पोल पर एक शराबी युवक पारिवारिक मामले को निपटाने की मांग को लेकर चढ़ गया और आत्महत्या करने की चेतावनी देने लगा. मामले की सूचना पर क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस और सिविल डिफेंस की टीम कोटडा हरीभाऊ उपाध्याय नगर कच्ची बस्ती पहुंची.
युवक चढ़ा हाईटेंशन टावर पर जहाँ हाईटेंशन लाइन पर एक युवक बिल्कुल तारों के करीब तक पहुंच चुका था. पुलिस और सिविल डिफेंस के साथ ही स्थानीय निवासियों द्वारा महेंद्र काठात को समझाइश की गई और उसे नीचे उतरने का आवाहन किया गया.
पढ़ें- अजमेर : चिकित्सालय की बिगड़ी व्यवस्था को सुधारने के लिए सर्व समाज ने निकाला जुलूस...सौंपा ज्ञापन
महेंद्र काठात की मांग थी कि मसूदा में उसके साले का केस चल रहा है. उसने बहुत सारा कर्जा भी ले रखा है. इसके चलते कई बार परिवार में झगड़ा भी हो रहा है. इस समस्या को लेकर कई बार पुलिस और प्रशासन से राहत देने की मांग की गई.
लेकिन कोई सुनवाई नहीं होने पर हाई टेंशन लाइन पर चढ़ना पड़ा. फिलहाल पुलिस ने महेंद्र काठात को समझाइश कर नीचे उतारा और उसे शांतिभंग में गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.