राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कर्जा चुकाने के लिए पैसे निकलाने आए किसान पति-पत्नी के साथ हो गई ये बड़ी वारदात - किसानों पैसे लेकर फरार

केकड़ी शहर में वारदातों का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. अपराधी इतने बेखौफ हो गए हैं कि दिनदहाड़े भी खुलेआम वारदात को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे रहे हैं. लगातार वारदातों के बाद भी केकड़ी पुलिस को सफलता नहीं मिल पा रही है. किसान दंपती ने अपने बेटे की शादी का कर्जा चुकाने के लिए किसान क्रेडिट कार्ड राशि निकाली थी.

youth absconding of 80 thousand rupees, ajmer latest hindi news
कर्जा चुकाने के लिए पैसे निकलाने आए किसान पति-पत्नी के साथ हो गई ये बड़ी वारदात

By

Published : Apr 1, 2021, 6:55 AM IST

केकड़ी (अजमेर). केकड़ी शहर में वारदातों का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. अपराधी इतने बेखौफ हो गए हैं कि दिनदहाड़े भी खुलेआम वारदात को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे रहे हैं. लगातार वारदातों के बाद भी केकड़ी पुलिस को सफलता नहीं मिल पा रही है. किसान दंपती ने अपने बेटे की शादी का कर्जा चुकाने के लिए किसान क्रेडिट कार्ड राशि निकाली थी. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, केकड़ी क्षेत्र के रणजीतपुरा निवासी किसान रघुवीर प्रसाद जाट और उसकी पत्नी लाली देवी आज गांव से केकड़ी बैंक में से पैसे निकालने के लिए आई थी.

कर्जा चुकाने के लिए पैसे निकलाने आए किसान पति-पत्नी के पैसे लेकर हुए फरार

किसान दंपती ने बैंक में केसीसी खाते से निकालकर खरीददारी के लिए बाजार गए थे. जब किसान दंपती जूते की दुकान पर पहुंचे, तो महिला लाली देवी की कपड़ों पर गंदगी लगी थी. इसके बाद महिला लाली देवी रुपयों से भरा बैग एक टेबल पर रखकर गंदगी को पानी से साफ करने लगी. पानी के कैंपर से जब पानी नहीं आया तो उसका पति भी दुकान के बाहर आया और गंदगी को साफ करने लगे.

पढ़ें:महिला नर्सिंगकर्मी ने अस्पताल के बाबू पर लगाया अश्लील हरकत और प्रताड़ित करने का आरोप, मामला दर्ज

इसके बाद जब वह टेबल की तरफ देखी तो वहां से पैसों से भरा बैग गायब मिला. जिसके बाद उन्होंने चिल्लाना शुरू कर दिया. दुकान मालिक ने जब सीसीटीवी कैमरों में देखा तो एक युवक वहां से पैसों से भरा बैग लेकर जाता हुआ दिखाई दिया. आस पास लोगों ने युवक की तलाश की लेकिन कहीं नजर नहीं आया. वारदात को अंजाम देने से पहले संभवत बदमाशों ने बैंक से ही किसान दंपति की रेकी कर उनका पीछा किया था और मौका पाकर वारदात को अंजाम दे दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details