केकड़ी (अजमेर). केकड़ी शहर में वारदातों का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. अपराधी इतने बेखौफ हो गए हैं कि दिनदहाड़े भी खुलेआम वारदात को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे रहे हैं. लगातार वारदातों के बाद भी केकड़ी पुलिस को सफलता नहीं मिल पा रही है. किसान दंपती ने अपने बेटे की शादी का कर्जा चुकाने के लिए किसान क्रेडिट कार्ड राशि निकाली थी. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, केकड़ी क्षेत्र के रणजीतपुरा निवासी किसान रघुवीर प्रसाद जाट और उसकी पत्नी लाली देवी आज गांव से केकड़ी बैंक में से पैसे निकालने के लिए आई थी.
किसान दंपती ने बैंक में केसीसी खाते से निकालकर खरीददारी के लिए बाजार गए थे. जब किसान दंपती जूते की दुकान पर पहुंचे, तो महिला लाली देवी की कपड़ों पर गंदगी लगी थी. इसके बाद महिला लाली देवी रुपयों से भरा बैग एक टेबल पर रखकर गंदगी को पानी से साफ करने लगी. पानी के कैंपर से जब पानी नहीं आया तो उसका पति भी दुकान के बाहर आया और गंदगी को साफ करने लगे.